सागर में कुएं में डूबने से दो बालकों की मौत: लंच टाइम में स्कूल से कुएं के पास गए थे खेलने, नहाते समय डूबे

[ad_1]

सागरएक घंटा पहले

मृतक ओम रावत और दामोदर विश्वकर्मा।

सागर के बंडा थाना क्षेत्र के ग्राम जालमपुर में स्कूल से लंच टाइम में खेलने गए दो बालकों की कुएं में डूबने से मौत हो गई। घटनाक्रम की सूचना मिलते ही गांव में मातम छा गया। लोगों की भीड़ जमा हो गई। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शवों का पंचनामा बनाया।

पुलिस के अनुसार बंडा थाना की गूगरा पुलिस चौकी क्षेत्र के जालमपुर में ओम पुत्र प्रभू रावत उम्र 13 साल और दामोदर उर्फ देवी पुत्र सुदामा विश्वकर्मा उम्र 12 साल कुएं के पास खेल रहे थे। इसी दौरान वे नहाने के लिए कुएं में उतर गए। जहां नहाते समय दोनों बालक पानी में डूब गए। मामले की सूचना मिलते ही परिवार वाले और ग्रामीण मौके पर पहुंचे। कुएं से बालकों को बाहर निकाला गया। अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां डॉक्टर ने दोनों बालकों को मृत घोषित कर दिया। मामले में पुलिस ने शवों का पोस्टमार्टम कराकर परिवार वालों को सौंप दिया है।

अस्पताल में लगी परिवार वालों की भीड़।

अस्पताल में लगी परिवार वालों की भीड़।

साथी बच्चों ने देखा तो मचाया शोर
ग्रामीणों के अनुसार ओम और दामोदर बालक प्राथमिक शाला में पढ़ाई करते थे। वे रोजाना की तरह सुबह स्कूल गए थे। स्कूल से लंच टाइम में दोनों खेलने के लिए कुएं के पास चले गए। तभी ओम और दामोदर नहाने के लिए कुएं में उतरे। कुएं में पानी गहरा होने से दोनों डूब गए। साथी बच्चों ने उन्हें कुएं में देखा तो शोर मचाया और ग्रामीणों को सूचना दी। जिसके बाद लोगों ने कुएं में उतरकर दोनों बालकों को पानी से बाहर निकाला। लेकिन अस्पताल में दोनों की मौत हो गई। मामले की जांच कर रहे एसआई आरआर धुर्वे ने बताया कि बच्चे नहाते समय कुएं में डूबे हैं। मामले में मर्ग कायम कर जांच में लिया है। शवों का पीएम कराकर परिवार वालों को सौंप दिया गया है।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button