सागर में आज किसानों को बांटा जाएगा यूरिया व डीएपी: जिले के वितरण केंद्रों से सुबह 11 बजे से किसान ले सकेंगे खाद, गुरुवार तक सागर आएगी एनकेपी की रैक

[ad_1]

  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Sagar
  • Farmers Will Be Able To Take Fertilizer From The Distribution Centers Of The District From 11 Am, NKP’s Rack Will Come To Sagar By Thursday

सागर29 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
प्रतिकात्मक फोटो। - Dainik Bhaskar

प्रतिकात्मक फोटो।

सागर जिले के किसानों के लिए अच्छी खबर है। सागर को यूरिया की रैक मिलने के बाद किसानों को वितरित किया जाएगा। यूरिया और डीएपी खाद का वितरण मंगलवार सुबह 11 बजे से जिले के खाद वितरण केंद्रों से किसानों को किया जाएगा। जिला विपरण अधिकारी राखी रघुवंशी ने बताया कि यूरिया की रैक मिलने के बाद विभिन्न विपरण संघ के भंडारण केंद्रों से मंगलवार सुबह 11 बजे से यूरिया बांटा जाएगा।

इस दौरान मकरोनिया विपरण संघ की गोदाम, नई गल्ला मंडी की गोदाम, राहतगढ़, शाहगढ़, बंडा, मालथौन, खुरई, गौरझामर, केसली और गढ़ाकोटा विपणन संघ के भंडारण केंद्र से यूरिया और डीएपी खाद किसानों को वितरण होगा। यूरिया, डीएपी और एनकेपी खाद का लगातार वितरण जारी रहेगा। सभी किसान समय पर भंडारण केंद्रों पर पहुंचे और यूरिया खाद लें। गुरुवार तक एनकेपी खाद की एक और रैक जिले को मिलेगी।
विकल्प के रूप किसान इन खाद का कर सकते हैं उपयोग
कृषि वैज्ञानिकों के अनुसार रबी फसल की तैयारी के लिए पूर्वक की आवश्यकताएं होती है। फसलों के लिए मुख्य रूप से तीन तत्वों की आवश्यकता होती है। पहला नत्रजन, दूसरा फास्फोरस और तीसरा पोटाश, इनकी पूर्ति के लिए कई पूर्वक मौजूद है। इसमें सिंगल सुपर फास्फेट, डीएपी, एनपीके, म्यूरेट आफ पोटाश आदि यदि डीएपी उपलब्ध नहीं होता है किसान उसके विकल्प के रूप में एनपीके और तीन बैग सिंगल सुपर फास्फेट व 20 किलो यूरिया उपयोग करें। जिससे तत्वों की पूर्ति हो जाएगी। जिले में सिंगल सुपर फास्फेट, एनपीके व म्यूरेट आफ पोटाश पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button