सागर में असहाय बुजुर्ग का कराया कूल्हा प्रत्यारोपण: दुर्घटना में टूटी थी कूल्हे की हड्डी, अस्पताल में नहीं आए परिजन तो प्रबंधन ने कराया ऑपरेशन

[ad_1]
- Hindi News
- Local
- Mp
- Sagar
- The Hip Bone Was Broken In The Accident, If The Family Members Did Not Come To The Hospital, The Management Did The Operation
सागर35 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

ऑपरेशन के बाद बुजुर्ग ओमप्रकाश अपने पैरों पर खड़े हुए।
जिसका कोई नहीं होता, उसका खुदा होता है यह कहावत सागर के इस बुजुर्ग पर सटीक बैठती है। दुर्घटना में गंभीर घायल हुए। कूल्हे की हड्डी टूट गई। लोगों ने अस्पताल में तो भर्ती करा दिया। लेकिन अस्पताल में परिवार का कोई भी सदस्य नहीं पहुंचा। बुजुर्ग की पीड़ा देख जिला अस्पताल के डॉक्टर और स्टाफ आगे आए। बुजुर्ग का ऑपरेशन कराया। कूल्हे का प्रत्यारोपण किया गया। जिसके बाद ओमप्रकाश अपने पैरों पर खड़े हो पाए।
दरअसल, 70 वर्षीय ओमप्रकाश निवासी पीली कोठी क्षेत्र भीख मांगकर जीवन यापन करते हैं। बुढ़ापे में उनका कोई सहारा नहीं है। 16 अगस्त को सड़क पर अज्ञान वाहन ने टक्कर मार दी। दुर्घटना बुजुर्ग गंभीर घायल हुए। कूल्हे की हड्डी टूट गई। घायल अवस्था में लोगों ने उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया। अस्पताल में ओमप्रकाश खड़े होने की हालत में नहीं थे। 70 वर्ष की उम्र में हड्डी का आपरेशन करने और सफलता की गुंजाइश कम थी। कुछ दिन इंतजार करने के बाद भी कोई भी परिवार वाला नहीं अस्पताल नहीं आया। जिसके बाद हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. अभिषेक ठाकुर, डॉ. अनिल प्रजापति ने ओटी इंचार्ज लिली कुट्टी व सपोटिंग स्टाफ के साथ बुजुर्ग के कूल्हे का ऑपरेशन करने का निर्णय लिया।
ऑपरेशन के बाद अपने पैरों पर खड़े हुए ओमप्रकाश
डॉक्टरों की टीम ने घायल बुजुर्ग का पार्शियल हिप रिप्लेसमेंट (कूल्हा प्रत्यारोपण) का आपरेशन किया। जिसके बाद वार्ड क्रमांक 4 में उन्हें रखा गया। जहां नर्सिंग इंजार्च अरुणा लाल समेत स्टाफ ने ऑपरेशन बुजुर्ग की देखभाल की। कुछ दिन देखभाल के बाद डॉक्टरों ने ओमप्रकाश से अपना हाथ पकड़कर खड़े होने को बोला। जिसके बाद बुजुर्ग ने हिम्मत की और अपने पैरों पर खड़े हो गए। पैरों पर खड़े होते ही ओमप्रकाश की आंखों में खुशी के आंसू आ गए। इलाज के बाद बुजुर्ग ओमप्रकाश चल सकते हैं। बुजुर्ग के स्वास्थ्य की जांच कर मंगलवार को अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया। जिला अस्पताल प्रबंधन बुजुर्ग को वाकर भी देगा।
Source link