सागर में रेलवे ट्रैक पर मिले दो युवकों के शव: ट्रेन की चपेट में आने से क्षत-विक्षत अवस्था में मिले शव, मर्ग कायम कर जांच में जुटी पुलिस

[ad_1]

  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Sagar
  • Dead Bodies Found In Mutilated Condition After Being Hit By Train, Police Engaged In Investigation After Establishing A Road

सागर31 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
फाइल फोटो। - Dainik Bhaskar

फाइल फोटो।

सागर के मोतीनगर थाना क्षेत्र में रेलवे ट्रैक पर दो युवकों के क्षत-विक्षत अवस्था में शव मिले हैं। घटनाक्रम की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शवों का पंचनामा बनाया। शवों को अस्पताल भेजा गया। पुलिस के अनुसार रतौना रेलवे फाटक के बामनखेड़ी के पास रेलवे ट्रैक पर शव पड़ा होने की सूचना मिली थी। खबर मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची। जहां देखा तो दो शव पड़े थे। ट्रेन की चपेट में आने से युवकों के शव क्षत-विक्षत अवस्था में थे। जिनका पंचनामा बनाकर पीएम के लिए भेजा गया।

जांच के दौरान मृतकों की पहचान अनुराग लोधी और हल्ले अहिरवार निवासी स्वीपर कॉलोनी के रूप में हुई है। मामले की सूचना मिलते ही परिवार के लोग अस्पताल पहुंच गए। जहां रविवार को पोस्टमार्टम कराकर पुलिस ने शव परिवार वालों को सौंप दिए। मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच में लिया है। युवकों की मौत ट्रेन दुर्घटना में हुई या फिर और कोई वजह है इसकी जांच पुलिस कर रही है। बताया जा रहा है कि मृतक युवक नशे के आदी थे।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button