सागर के भाग्योदय परिसर में घुसा कोबरा: पाइप के अंदर छिपा बैठा था सांप, फुफकार सुन घबराए लोग

[ad_1]

सागरएक घंटा पहले

भाग्योदय परिसर से 4 फीट लंबा कोबरा पकड़ा गया।

सागर के खुरई रोड स्थित भाग्योदय परिसर में कोबरा घुस गया। सांप देख मौके पर मौजूद लोगों में हड़कंप मच गया। सांप परिसर में पड़े पानी के पाइपों में घुस गया। जिसके बाद परिसर में काम कर रहे मजदूरों ने पाइप को दोनों तरफ से बंद कर दिया और तुरंत स्नेक कैचर अकील बाबा को सूचना दी।

खबर मिलते ही स्नेक कैचर अकील भाग्योदय पहुंचे। जहां उन्होंंने सांप का रेस्क्यू शुरू किया। कुछ ही देर की मशक्कत के बाद सांप को पकड़ लिया गया। जैसे ही सांप को पकड़ा तो उसने स्नेक कैचर को फुफकार मारी। गुस्साए सांप को स्नेक कैचर ने फन पर थप्पड़ मारा तो उसने जमकर फुफकार मारी। कोबरा की फुफकार सुन मौके पर मौजूद लोग घबरा गए।

पाइप में बैठे कोबरा को रेस्क्यू कर पकड़ा।

पाइप में बैठे कोबरा को रेस्क्यू कर पकड़ा।

स्नेक कैचर अकील ने बताया कि भाग्योदय परिसर से पकड़ाया सांप कोबरा प्रजाति का है। वह करीब 4 फीट लंबा है। कोबरा बेहद जहरीला सांप होता है। यदि किसी को डस ले तो 5 से 7 मिनट में उसकी मृत्यु हो सकती है। ठंड के कारण सांप बिलों से बाहर आ रहे हैं। सांप को सुरक्षित जंगल में छोड़ा जाएगा।
सागर में घर में घुसा कोबरा, झूले पर बैठा:5 फीट लंबे कोबरा के पास पहुंचे तो मारी फुफकार, लोग घर से बाहर आए

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button