Chhattisgarh
साइबर सेल जांजगीर द्वारा Call detail report (सीडीआर) विश्लेषण संबधित प्रशिक्षण दिया गया

0 जिले के 40 पुलिस विवेचकगण रहे उपस्थित
जांजगीर चांपा, 20 जुलाई । वर्तमान समय में बढ़ते अपराधों को गंभीरता से लेते हुए आरोपियों की पातासाजी कर शीघ्र गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक जांजगीर चांपा विजय कुमार पाण्डेय के निर्देशन में पुलिस लाइन जांजगीर में आज दिनांक को जिले के सभी थाना/चौकी में पदस्थ विवेचकों का CALL DETAIL REPORT (सीडीआर) विश्लेषण संबधित प्रशिक्षण साइबर सेल प्रभारी निरीक्षक सागर पाठक तथा साइबर सेल जांजगीर में पदस्थ ASI विवेक सिंह एवं प्रधान आरक्षक मनोज कुमार तिग्गा द्वारा दिया गया ताकि विवेचक स्वयं सीडीआर विश्लेषण कर अपराधी को पकड़ कर कार्यवाही कर सकें।

Follow Us