Chhattisgarh

एबीवीटीपीएस मड़वा में विद्युतकर्मियों ने आतंकवाद विरोधी दिवस पर ली शपथ

जांजगीर,21 मई 2024- अटल बिहारी वाजपेयी ताप विद्युत गृह (एबीवीटीपीएस) मड़वा में 21 मई 2024 को विश्व आतंकवाद विरोधी दिवस मनाया गया। कॅान्फे्रंस हाल में कार्यपालक निदेशक एसके बंजारा द्वारा अधिकारियों एवं कर्मचारियों को आतंकवाद विरोधी दिवस पर शपथ दिलाई गई। श्री बंजारा ने संकल्प लेते हुए कहा कि हम सभी प्रकार के आतंकवाद और हिंसा का डटकर विरोध करेंगे। उन्होंने कहा कि हम मानव जाति के सभी वर्गों के बीच शांति, सामाजिक सद्भावना और सूझबूझ कायम करने एवं मानव जीवन मूल्यों को खतरा पहुंचाने वाली व विघटनकारी शक्तियों से लड़ने की शपथ लेते हैं। इस अवसर अतिरिक्त मुख्य अभियंता पीके श्रीवास्तव, एसडी द्विवेदी, भरत गड़पाले, आरके साव और एन लकरा समेत सभी वृत्तों के अधीक्षण अभियंता एवं अधिकारी-कर्मचारियों ने एकजुटता के साथ शपथ ली।

Related Articles

Back to top button