Chhattisgarh

साइबर जागरूकता की थीम पर हुआ थाना दिवस कार्यक्रम का आयोजन

अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट

थाना छुईखदान गण्डई – जिला पुलिस टीम के.सी.जी. द्वारा जिले के सभी थानो व चौकी में थाना दिवस कार्यक्रम का आयोजन किये जाने के संबंध में दिशा निर्देश जारी किया गया है। जिसके परिपालन में आज थाना दिवस कार्यक्रम का आयोजन कर जन प्रतिनिधियों और आमजनो को थानों में आमंत्रित कर उनकी समस्याओं , शिकायतों व सुझाव पर खुली चर्चा के लिये प्रोत्साहित किया गया।

इसी तारतम्य में पुलिस अधीक्षक जिला केसीजी लक्ष्य शर्मा (भापुसे) के द्वारा थाना छुईखदान एवं गण्डई में स्वयं उपस्थित होकर आमजन की समस्याओं का तत्काल निराकरण किया गया। साथ ही साइबर फ्रॉड एवं नये आपराधिक कानून के सम्बंध में जानकारी , महिला एवं बच्चों की सुरक्षा , यातायात नियमों का पालन करने के अलावा साइबर अपराध संबंधित जानकारी दिया गया। साइबर संबंधी अपराधों में अंकुश लगाने हेतु सभी थाना/चौकी प्रभारियों को क्षेत्रांतर्गत आने वाले ग्रामों व वार्डो में साइबर जागरूकता/यातायात जागरूकता का आयोजन करने हेतु आवश्यक निर्देश दिया गया। इसके साथ ही आवारा मवेशियों के कारण हो रही दुर्घटनाओं को रोकने हेतु पुलिस स्टाफ के साथ – साथ आम नागरिकों को मवेशियों को उचित स्थानों पर सुरक्षित रखने की हिदायत दिया गया , ताकि हो रही दुर्घटनाओं से बचा जा सके।

आम जन को यह भी बताया गया कि साइबर संबंधी धोखाधड़ी होने पर तत्काल साइबर हेल्प लाइन नंबर 1930 अथवा cybercrime police gov.in पोर्टल पर दर्ज करायें और यदि अनजान नंबर से बार – बार धोखाधड़ी करने का प्रयास किया जा रहा है तो संचार क्रांति के चक्षु नामक पोर्टल पर दर्ज करायें। जिले के अन्य वरिष्ठ अधिकारियों को भी थाना दिवस के अवसर पर अलग – अलग थानों में जाकर समस्याओं के निराकरण हेतु जिम्मेदारी सौंपी गयी है। इसी तारतम्य में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नितेश कुमार गौतम के द्वारा थाना साल्हेवारा एवं बकरकट्टा में , पुलिस अनुविभागीय अधिकारी खैरागढ़ प्रदीप येरेवार द्वारा थाना खैरागढ़ एवं गातापार में , पुलिस अनुविभागीय अधिकारी गडई मानक राम कश्यप द्वारा थाना मोहगांव , मुख्यालय उप पुलिस अधीक्षक रमेश चंद्रा द्वारा थाना ठेलकाडीह में एवं साइबर सेल प्रभारी केसीजी धर्मेंद्र वैष्णव द्वारा ओपी जाल बांधा में उपस्थिति देकर क्षेत्रांतर्गत आये समस्याओं का तत्काल निराकरण किया गया। साथ ही नये आपराधिक कानून के बारे में जानकारी देकर सायबर क्राइम/फ्रॉड के बारे में भी जागरूक किया गया और इनसे बचाव हेतु उपाय बताये गये। थाना क्षेत्र के आमजन , बैंकों के अधिकारी/कर्मचारियों सहित जनप्रतिनिधि , पत्रकार संघ , ग्राम प्रमुख व कोटवार सहित बडी संख्या में लोग उत्साह के साथ शामिल हुये। सबसे पहले बारी-बारी से कार्यक्रम में उपस्थित लोगो की समस्यायें सुनी गई , जिसमें प्रमुख शिकायतें शराब बिक्री व सार्वजनिक स्थानों पर शराब सेवन , मादक पदार्थ जैसे गांजा , नशीली दवाइयों का सेवन एवं शराबखोरी , यातायात नियमों को अनदेखी कर शराब पीकर वाहन चलाने वाले चालकों पर कार्यवाही , साइबर संबंधी समस्या , नाबालिकों द्वारा वाहनो को नहीं चलाने , छात्र/छात्राओ द्वारा शैक्षणिक संस्थानो के बाहर खुलेआम सिगरेट पीने एवं मवेशी संबंधित अव्यवस्था एवं सड़क दुर्घटना के संबंध में थी। शिकायत एवम सुझाव सुनने के बाद त्वरित कार्यवाही करने संबंधित क्षेत्र के थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया , साथ ही साइबर एवं महिलाओं एवं बच्चों से संबंधित अपराधों का शीघ्र निराकरण करने हेतु उपस्थित अधिकारियों को कड़ाई से पालन करने हेतु निर्देशित किया गया। थाना दिवस का आयोजन कर वरिष्ठ अधिकारियों ने यह स्पष्ट संदेश दिया है कि पूरे जिले में शराबखोरी , नशेबाजी और किसी भी प्रकार के असामाजिक तत्वों को बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। थाना दिवस का उदेश्य सार्वजनिक जीवन मे पुलिस एवं आम नागरिकों के मध्य संबंधों को मधुर बनाकर और मजबूती प्रदान करना है। साथ ही उनकी समस्याओ और चिंताओ के त्वरित निदान , जागरूकता अभियान , सूचना साझा करने हेतु यह आयोजन सभी थानों में प्रत्येक माह के प्रथम एवं तृतीय गुरुवार को आयोजित की जायेगी। जिला के०सी०जी० पुलिस टीम के इस नवाचार का आमजनों के द्वारा काफी सराहा जा रहा है।

Related Articles

Back to top button