दीवार गिरने से 6 माह की नाती की मौत: नाती को नानी नहला रही थी तभी गिरी दिवार, इलाज में नानी की भी मौत

[ad_1]
बुरहानपुर8 घंटे पहले
- कॉपी लिंक

बुरहानपुर में एक हादसे में 6 माह के नाती और बुजुर्ग नानी की मौत हो गई। दरअसल करीब 60 वर्षीय सारा बाई अपनी नाती को घर के सामने नहला रही थी। तभी, पड़ोसी के मकान की दीवार अचानक भर भराकर गिर गई। जिसमें नानी सारा बाई और नाती राजवीर पिता दिलीप 6 माह गंभीर रूप से घायल हो गए। आसपास के लोगों ने यह देखा तो दौड़ लगा दी। मलबे से दोनों को बाहर निकाला, लेकिन छह माह के मासूम की मौत हो गई थी। वहीं, महिला को उपचार के लिए जिला अस्पताल में पहुंचाया गया। शाम में महिला ने भी दम तोड़ दिया। हादसे के बाद से गांव में सन्नाटा पसर गया।
एक साथ दो अर्थी उठी
हादसे में मौत के बाद गांव में सन्नाटा पसरा हुआ था। वहीं शाम में सूचना आई की सारा बाई की भी उपचार के दौरान मौत हो गई। एक ही घर से एक साथ दो अर्थी उठने से पूरा गांव गमगीन था। छह माह के मासूम राजवीर की मौत के बाद उसके माता-पिता का भी रो-रोकर बुरा हाल था। पुलिस ने मर्ग कायम किया। मामले की जांच की जा रही है।

Source link