धारदार हथियार से युवक ने ने किया युवती पर हमला,पुलिस जुटी जाँच में…..

कोरबा,03 जनवरी । कोरबा घंटाघर में उस समय सनसनी फैल गई जब लोगों ने देखा कि एक व्यक्ति एक महिला को पर धारदार हथियार से वार कर रहा है महिला के आवाज लगाने पर लोगों ने बीच-बचाव किया और पुलिस को सूचना दिया बताया जा रहा है कि घायल महिला और आरोपी पुरुष दोनों पति पत्नी है और 10 साल पहले दोनों ने प्रेम विवाह किया था पति हमेशा ही पत्नी पर उसके चरित्र को लेकर शंका किया करता था जिस वजह से आज सुबह वह अपनी पत्नी को लेकर पहले दादर पहुंचा वहां से फिर वह घंटाघर आया जहां उसने हथियार से उस पर वार करना शुरू कर दिया मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला को अस्पताल पहुंचाया और आरोपी पति को रामपुर चौकी लेकर आई पुलिस जांच में बात स्पष्ट होगी कि आखिर मामला क्या है।

Related Articles

Back to top button