साइकिल चोर पकड़ा, आईफोन भी मिले: कहता है-जो साइकिल पसंद आ गई उसे 30 मिनट में पार कर देता हूं

[ad_1]

ग्वालियरएक घंटा पहले

ग्वालियर में गश्त के दौरान एक किशोर को थाटीपुर थाना पुलिस ने नदी पार टाल स्थित मरघट के पास से पकड़ा है। पकड़ा गया नाबालिग चोर पेशेवर साइकिल चोर है। पकड़े गए चोर से पूछताछ के बाद तीन रेसिंग साइकिल व दो मोबाइल बरामद हुए है। फिलहाल पुलिस ने पकड़े गए नाबालिग चोर से पूछताछ शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि पकड़े गए चोर से उसके अन्य साथियों के भी नाम सामने आ सकते हैं साथ ही कई और चोरियों का खुलासा हो सकता है।

यह है पूरा मामला

ग्वालियर की थाटीपुर थाना पुलिस ने बताया कि रविवार को पुलिस टीम गश्त करते हुए नदी पार टाल स्थित मरघट के पास पहुंचे तो एक किशोर रेसिंग साइकिल से आता दिखाई दिया जो पुलिस को देखते हुए वहां पर साइकिल छोड़कर भागने लगा। किशोर को भागते देखकर पुलिसकर्मियों को शंका हुई और उसका पीछा कर पकड़ा और पूछताछ की तो पता चला कि वह साइकिल चोरी कर के ले जा रहा था, लेकिन पुलिस को देखकर वह डर गया और साइकिल छोड़कर भागने लगा। किशोर के चोर होने का पता चलते ही पुलिस ने उससे पूछताछ की तो उससे दो अन्य साइकिलों के साथ ही दो मोबाइल मिले है। साइकिल चोर से बरामद मोबाइल में एक आईफोन तथा दूसरा वीवो मोबाइल है। पुलिस ने पकड़े गए नाबालिग के खिलाफ मामला दर्ज कर पूछताछ शुरू कर दी है । नहीं मालूम कहां से मोबाइल और साइकिल चोरी की है। पुलिस पूछताछ में पकडे गए नाबालिग ने बताया कि उसे रास्ते में जो मकान खुला मिलता है उसमें जाकर मोबाइल व रास्ते में जो साइकिल पंसद आती उसे चोरी कर लेता था। उसे याद नहीं है कि कहां से मोबाइल और साइकिल चोरी की है ।

30 मिनट में पार कर देता हूं साइकिल

– पुलिस को पूछताछ में नाबालिग चोर ने बताया है कि जो साइकिल उसे रास्ते में चलते में पसंद आ जाए उसे वह अगले 30 मिनट में पार कर देता है। वह रैकी करता है और इंतजार करता है कि उसे चलाने वाला कहीं रखे तो वह उसे उठाकर ले जाए।

पुलिस का कहना

इस मामले में एएसपी क्राइम राजेश दंडौतिया का कहना है कि साइकिल चोर की उम्र 18 से कम है , लेकिन वह काफी पेशेवर है। अभी उससे और भी वाहन बरामद हो सकते हैं। पुलिस आईफोन के बारे में भी पड़ताल कर रही है।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button