साइकिल चलाते दिया भारत जोड़ो का संदेश: पूर्व मंत्री ने अनूठे स्टाइल में कही बात, बोले भारत जोड़ो…भारत जोड़ो…

[ad_1]
इंदौर19 मिनट पहले
बेरोजगार युवाओं की मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर बैठने का बयान देने वाले पूर्व मंत्री अब अपने अनूठे स्टाइल में भारत जोड़ो यात्रा से जुड़ने का संदेश देते नजर आए। अपने सोशल मीडिया (ट्विटर हैंडल) पर उन्होंने साइकिल चलाते हुए एक वीडियो जारी किया है।
ये पूर्व मंत्री हैं जीतू पटवारी, जिन्होंने गुरुवार को अपने ट्विटर हैंडल पर साइकिल चलाते हुए ये वीडियो जारी किया है। जिसमें उन्होंने भारत जोड़ो यात्रा से जुड़ने के लिए टोल फ्री नंबर के साथ प्रदेश की जनता से भारत जोड़ों यात्रा से जुड़ने की अपील की है। भारत जोड़ो यात्रा के लिए मप्र कंट्रोल रूम का अधिकृत नंबर 7566630151 है।
साइकिल पर चलते हुए दिया ये संदेश
पूर्व मंत्री जीतू पटवारी ने साइकिल पर चलते हुए कहा कि मप्र के निवासियों और युवा साथियों राहुल जी की भारत जोड़ो यात्रा को पूरे भारत में अद्भुत प्रतिसाद मिल रहा है। और सबका उद्देश्य क्या है…देश को देश से जोड़ने का, प्रेम से प्यार से मोहब्बत से। भगवान कृष्ण-राम, महावीर, पैगंबर, नानक देव सबके सिद्धांतों का एक ही भाव मानवता की रक्षा, देश की रक्षा, भारतीय प्राचीन इतिहास की रक्षा।
हमारे पूर्वजों ने हमें देश का, प्रेम का, प्यार का पाठ पढ़ाया उसकी रक्षा। इस उद्देश्य को लेकर कि मेरे देश के युवाओं को काम मिले, रोजगार मिले, सम्मान, समानता मिले, अधिकार मिले, आर्थिक असमानता दूर हो। किसानों की समृद्धि हो। युवा और जो किसान आत्महत्या कर रहे हैं, उससे निजात मिले। विश्व पटल पर देश मेरा सबसे शक्तिशाली हो।
पटवारी ने सवालिया अंदाज में पूछा कि मप्र के युवाओं ने रजिस्ट्रेशन कराया कि नहीं? उन्होंने अपने इस वीडियो में एक नंबर भी भारत जोड़ो यात्रा से डिजिटली और फिजिकली जुड़ने के लिए दिया है। फिर कहा मैं अनुरोध करता हूं प्रदेशवासियों से ‘जात पात के भेद को छोड़ो’ भारत जोड़ो…भारत जोड़ो..। नफरत की दीवार को तोड़ो…भारत जोड़ो…भारत जोड़ो…। रोजगार से युवा को जोड़ो…भारत जोड़ो…भारत जोड़ो…।
अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर बैठने का भी बोल चुके हैं
कुछ दिनों पहले जीतू पटवारी ने अपने ट्विटर हैंडल पर एक वीडियो जारी किया था। जिसमें एमपीपीएससी कैंडिडेंट्स की मांगें सरकार द्वारा नहीं मानने को लेकर उन्होंने कहा था कि अगर सरकार इनकी मांगों पर संज्ञान नहीं लेती है तो वे अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठेंगे। इसके साथ ही उन्होंने भाजपा पर सरकार पर भी निशाना साधा था और अगले दो हफ्ते के समय दिया था। दो हफ्ते बाद भी अगर सरकार कैंडिडेट्स की मांगों को लेकर संज्ञान नहीं लेती है तो वे अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल करेंगे।
Source link