सांसद बघेल को मिलेगा चिन्हारी सम्मान, माता कौशल्या पर किताब का विमोचन भी

बहुआयामी संस्था चिन्हारी के रजत जयंती वर्ष पर समारोह 20 जुलाई को सिविक सेंटर में
भिलाई। साहित्य, कला, संस्कृति की बहुआयामी संस्था चिन्हारी के रजत जयंती वर्ष में इस बार सम्मान व पुस्तक विमोचन समारोह का आयोजन रविवार 20 जुलाई को दोपहर 2.00 बजे से आई.सी.ए.आई. भवन अपेक्स बैंक के बाजू सिविक सेंटर भिलाई में किया जा रहा है। इस दौरान ब्राजील में संपन्न ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में भारत का प्रतिनिधित्व करने के दुर्ग सांसद विजय बघेल को चिन्हारी सम्मान-2025 से विभूषित किया जाएगा।


वहीं कार्यक्रम के संयोजक चिन्हारी साहित्य समिति के प्रदेश अध्यक्ष दुर्गा प्रसाद पारकर के संपादन में प्रकाशित पुस्तक माता कौसल्या जन्मभूमि कोसला का विमोचन होगा। निषाद समाज जन जागरण समिति छत्तीसगढ़ के प्रदेश अध्यक्ष कुलेश्वर प्रसाद निषाद ने बताया कि इस अवसर पर मुख्य अतिथि आचार्य डॉ. अरुण दिवाकर नाथ वाजपेयी कुलपति-अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय बिलासपुर होंगे।

अध्यक्षता दुर्ग सांसद विजय बघेल करेंगे। विशिष्ट अतिथि नीलू शर्मा अध्यक्ष-छत्तीसगढ़ पर्यटन मंडल और डॉ. राजकुमार सचदेव हिन्दी विभाग-स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम महाविद्यालय बिलासपुर होंगे। वहीं डॉ. राजेश श्रीवास पूर्व अध्यक्ष हिन्दी अध्ययन मंडल पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय रायपुर, डॉ. विद्यावती चन्द्राकर विभागाध्यक्ष, हिन्दी, छत्तीसगढ़ी, भारती विश्वविद्यालय, दुर्ग और डॉ. शांति कुमार कैवर्त्य इतिहासकार पीएचडी. शिवरीनारायण अपना वक्तव्य देंगे। दुर्गा प्रसाद पारकर और कुलेश्वर प्रसाद निषाद ने इस अवसर पर उपस्थिति की अपील की है।

