सांसद कार्यालय पर लगा था ताला: निगम फायर ब्रिगेड द्वारा ऑफिस में पानी डालने पर सांसद ने उठाए सवाल, कहा- यह कोई षडयंत्र या लापरवाही

[ad_1]

  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Dewas
  • The MP Raised Questions On The Pouring Of Water In The Office By The Corporation Fire Brigade MP Said This Is A Conspiracy Or Negligence

देवास14 मिनट पहले

देवास-शाजापुर के सांसद कार्यालय पर बिना सूचना के फायर ब्रिगेड के पहुंचे पर सांसद ने सवाल उठाते हुए इसे बड़ी लापरवाही बताया। मामले में कलेक्टर से जांच कराने की बात कही।

दरअसल कल शाम को सांसद महेन्द्र सिंह सोलंकी इंदौर भाईदूज के लिए गए हुए थे और उनके कार्यालय पर ताला लगा था बावजूद इसके निगम के कुछ लोग फायर ब्रिगेड लेकर वहां पहुंचे और पाईप डालकर पानी डालने लगे। जिसकी कोई सूचना सांसद के पास नहीं थी। कुछ लोगों ने इसका एक वीडियो बनाया और वायरल कर दिया। जो सोशल मीडिया पर वायरल होता रहा।

कार्यालय पर लगवाए सीसीटीवी कैमरे

उक्त पुरे घटनाक्रम के बाद सांसद कार्यालय पर परिसर में ताबड़तोड़ चार नए सीसीटीवी कैमरे लगवाए गए।

सांसद ने कहा यह कोई षडय़ंत्र है या फिर कोई लापरवाही

देवास-शाजपुर सांसद महेन्द्रसिंह सोलंकी ने बताया कि आज सुबह मेरे मित्रों ने बताया एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें सांसद कार्यालय के अंदर फायर ब्रिगेड से पानी भेजा जा रहा है। मैने उस वीडियो को देखा। चुकी में कल इंदौर गया हुआ था भाईदूज के लिए।

शाम को कार्यालय पर ताला लगा हुआ था। फायर ब्रिगेड किसने बुलाया,फायर बिग्रेड किस लिए आया। इसकी सूचना मुझे बिल्कुल भी नहीं थी और फायर ब्रिगेड का यहां क्या काम था। यह भी समझ में नहीं आया। यह या तो कोई षडय़ंत्र है या फिर कोई लापरवाही है।

दोनों स्थिति में जो लोग दोषी है उन पर कार्रवाई करने के लिए मैने कलेक्टर साफ को लिखा है। वह इस बात की जांच करवाए की फायर ब्रिगेड सिविल लाइन में क्या कर रही थी। कोन लोग थे जिन्होंने मेरे कार्यालय में पाइप डालकर पानी डाला और उनका उद्देश्य क्या था। मैंने वीडियो देखा तो मुझे लगा इसकी जांच होनी चाहिए।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button