Chhattisgarh

सहारा इंडिया परिवार के वरिष्ठ कार्यकर्ता श्री दीपक कुमार चौहान का निधन

कोरबा, 29 सितम्बर । कोरबा में सहारा इंडिया परिवार के बालकों फ्रेंचाइजी के वरिष्ठ कार्यकर्ता श्री दीपक कुमार चौहान का आज सुबह दुखद निधन हो गया। वह 42 वर्ष के थे और एमपी नगर घंटा घर कोरबा के निवासी थे। उनके निधन से सहारा इंडिया परिवार और उनके चाहने वालों में शोक की लहर दौड़ गई है।

श्री दीपक कुमार चौहान के निधन की खबर सुनकर उनके परिवार और सहकर्मियों को गहरा सदमा लगा है। वह एक मेहनती और ईमानदार व्यक्ति के रूप में जाने जाते थे और उनकी कमी सहारा इंडिया परिवार को हमेशा खलेगी।

श्री दीपक कुमार चौहान का अंतिम संस्कार आज सुबह स्थानीय मुक्तिधाम कोरबा में किया जाएगा। इस दौरान उनके परिवार के सदस्य, सहकर्मी और चाहने वाले उपस्थित रहेंगे और उन्हें श्रद्धांजलि देंगे।

हम श्री दीपक कुमार चौहान के परिवार और प्रियजनों के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त करते हैं और उन्हें इस दुख की घड़ी में सहारा देते हैं ।

Related Articles

Back to top button