सहारनपुर में भीषण सड़क हादसा, 3 की मौत, कई घायल
उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में हुए सड़क हादसे में तीन मौत हो गई। कई अन्य घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सहारनपुर में गुरुवार को भीषण सड़क हादसा हो गया। हादसे में स्कूटी सवार दो युवकों समेत तीन की मौत हो गई जबकि कई अन्य घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां पर एक ही हालत गंभीर बनी हुई है।हादसा बेहट कस्बे के पास दिल्ली यमुनोत्री हाईवे पर हुआ। बताया जा रहा है कि विकासनगर की ओर से एक क्रेटा कार आ रही थी जिसमें तीन युवक थे। इस दौरान विकासनगर से आ रही बस की कार से टक्कर हो गई जिससे कार अनियंत्रित होकर खाई में पलट गई। जिस समय कार खाई में पलटी उसी समय वहां से बेहट निवासी जनरल और बंटी भी स्कूटी से जा रहे थे। बंटी और जनरल भी कार की चपेट में आ गए।
हादसे में जनरल की मौके पर ही मौत हो गई जबकि, बंटी और कार सवार सुलभ कांबोज, अंकुर और वरूण घायल हो गए। हादसे के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया जहां पर बंटी और सुलभ कांबोज पुत्र मेघपाल की भी मौत हो गई। अंकुर की हालत गंभीर बताई जा रही है। चिकित्सको ने अंकुर को हायर सेंटर रेफर कर दिया है। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। उधर, हादसे के बाद मृतकों के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।
