सहकारिता कर्मचारियों ने सीएम के नाम सौंपा ज्ञापन: सर्वर डाउन के चलते पीडीएस दुकानों पर लगने वाली भीड़, कमीशन सहित विभिन्न मांगें रखी

[ad_1]
शाजापुर (उज्जैन)एक घंटा पहले
सहकारिता कर्मचारियों ने सर्वर डाउन होने के चलते पीडीएस दुकानों पर लगने वाली भीड़, पीडीएस कमीशन और पहले से की जा रही मांगों का निराकरण न होने पर मुख्यमंत्री के नाम संबोधित ज्ञापन जिला प्रशासन को सौंपा। सौंपे गए ज्ञापन में कर्मचारियों ने बताया कि हमारे संगठन के मार्च माह में हुए प्रदेश व्यापी आंदोलन और उसमे हुए समझौते के अनुसार शासन द्वारा गठित कमेटी के अनुशंसा पर कार्रवाई की जाना थी। लेकिन आज तक कमेटी की अनुशंसा पर कोई सकारात्मक कार्रवाई नहीं की गई है। जिससे कर्मचारियों में रोष व्याप्त है।
कार्रवाई करते हुए सभी एक्स कर्मचारियों, सहायक प्रबंधक, लिपिक विक्रेता, सहायक विक्रेता, कम्प्यूटर ऑपरेटर, भृत्य/चौकीदार को ग्रामीण स्तर पर नियुक्त शासकीय कर्मचारियों के समान वेतन दिया जाए। साथ ही माह अक्टूबर व नवंबर में सर्वर न मिलने से खाद्यान्न वितरण में कठिनाई आ रही है। सर्वर की समस्या का समाधान किया जाए। अप्रैल 2022 से अक्टूबर तक का संस्थाओं को नागरिक आपूर्ति निगम द्वारा कमीशन नहीं दिया गया है जिससे परेशानी हो रही है। कर्मचारियों ने अन्य मांगों के निराकरण की भी मांग की।
पीडीएस दुकानों पर बन रही विवाद की स्थिति
सहकारिता कर्मचारी संघ के अध्यक्ष ललित कुंभकार ने बताया सर्वर डाउन होने के कारण पीडीएस की दुकानों पर उपभोक्ताओं के मशीन पर थंब नहीं लग रहे हैं, जिसके चलते उपभोक्ताओं से विवाद की स्थिति बन रही। सभी सेल्समैन परेशान हैं, कहीं भी कोई बड़ी घटना घटित हो सकती है। उपभोक्ता राशन के लिए रोजाना चक्कर लगा रहे हैं और विवाद करते हैं।
Source link