सस्ती प्रॉपर्टी की चाह में ठगे 20 लाख: फ्लैट का एग्रीमेंट कर मालिक ने रजिस्ट्री ही नहीं की, डील से मुकर गया

[ad_1]
ग्वालियरएक घंटा पहले
ग्वालियर में सस्ता फ्लैट देने के नाम पर एक ठग ने प्रॉपर्टी कारोबारी को 20 लाख रुपए की चपत लगा दी। घटना बहोड़ापुर के विनय नगर की है। ठगी का पता उस समय चला जब अनुबंध के बाद रजिस्ट्री का समय पूरा होने पर प्रॉपर्टी कारोबारी चक्कर लगाता रहा और आरोपी उसे आजकल की कहकर टरकाता रहा। काफी समय बीतने और टालमटोल करने पर प्रॉपर्टी कारोबारी बहोड़ापुर थाने पहुंचा और मामले की शिकायत की। पुलिस ने शिकायत की जांच के बाद मामला दर्ज कर लिया है।
शहर के आऊखाना घासमण्डी निवासी सुरेन्द्र पुत्र सुघर सिंह यादव प्रॉपर्टी कारोबारी है। कुछ समय पूर्व उनका परिचय अनिल वर्मा से हुआ था। अनिल वर्मा का मछली पालन का काम है। परिचय होने के बाद उनके बीच बातचीत होने लगी और एक दिन अनिल उनके घर आया और बताया कि उसे कुछ पैसों की जरूरत है। इसके बदले वह उसे सस्ते में अपना एक फ्लैट का सौदा कर सकता है। विनय नगर में फ्लैट देखने पर सुरेन्द्र को प्रॉपर्टी पसंद आ गई और उसने बीस लाख रुपए देकर एग्रीमेंट कर लिया। शेष रुपए उसे रजिस्ट्री कराते समय पंद्रह दिन बाद देने को कहा गया था।
रजिस्ट्री का समय आया तो मिला हर बार नया बहाना
एग्रीमेंट के पंद्रह दिन बीतने के बाद जब रजिस्ट्री कराने का समय आया तो हर बार प्रॉपर्टी डीलर ने अनिल से संपर्क किया, लेकिन हर बार वह उसे आजकल की कहकर टरकाने लगा। कभी समय नहीं होने तो कभी किसी परेशानी में फंसे होने की बात कहकर रजिस्ट्री का समय टाल देता था।
अब मिल रही हैं धमकियां
काफी समय बीतने के बाद जब वह अनिल आनाकानी करने लगा तो फ्लैट खरीदने वाले सुरेन्द्र ने दबाव बनाया तो आरोपी उसे धमका रहा है कि अगर पैसे की बात की तो वह झूठे मामले में फंसा देगा। एक मामले में उसका नाम शामिल कर दिया, लेकिन मामले की जांच के बाद पुलिस ने उसे दोषी नहीं माना।
पुलिस का कहना
इस मामले में बहोड़ापुर थाना प्रभारी डॉ. संतोष यादव ने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश की जा रही है। जल्द ही आरोपी को पकड़ लिया जाएगा।
Source link