Chhattisgarh

सशक्त एप और ऑपरेशन सुरक्षा के तहत व्यापक वाहन जांच

अपराध और उल्लंघनों पर प्रभावी कार्यवाही

अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट

दुर्ग – जिले में यातायात पुलिस द्वारा आज सशक्त एप के माध्यम से वाहनों की जांच की गई। इस दौरान विशेषकर ऑटो डीलरों के पास खड़े वाहनों की विस्तृत जाँच की गई। पूर्व में इस एप के माध्यम से कई ऐसे वाहन पकड़े गये हैं जो चोरी के थे अथवा आपराधिक गतिविधियों में उपयोग किये गये थे। इस जांच व्यवस्था से अपराधों पर प्रभावी नियंत्रण स्थापित करने में मदद मिल रही है।

सशक्त एप की विशेषता यह है कि किसी भी वाहन का नंबर दर्ज करते ही उसके संबंध में उपलब्ध समस्त आपराधिक अभिलेख तुरंत प्रदर्शित हो जाते हैं। यदि वाहन चोरी का है अथवा किसी अपराध में प्रयुक्त हुआ है तो उसकी जानकारी तत्काल उपलब्ध हो जाती है। यह अभिनव सॉफ़्टवेयर सिस्टम दुर्ग पुलिस द्वारा विकसित किया गया है। इसी के साथ आपरेशन सुरक्षा के अंतर्गत जिले भर में चालानी कार्यवाही भी की गई। विशेष जांच अभियान नेहरू नगर चौक , मालवीय नगर चौक , पुलगांव चौक , सिरसा गेट चौक , कुम्हारी टोल प्लाज़ा तथा अन्य प्रमुख मार्गों पर संचालित किया गया। इस दौरान यातायात नियम उल्लंघन पर ड्रिंक एंड ड्राइव मामले में – 28 , रेश ड्राइविंग मामले में – 15 , बिना सीट बेल्ट – 26 , नो पार्किंग – 32 एवं अन्य उल्लंघन मिलाकर कुल 250 चालान किये गये तथा 35,000 रूपये का जुर्माना वसूला गया।

यातायात पुलिस की अपील –

सभी वाहन चालकों से अनुरोध है कि यातायात नियमों का पालन करें। सुरक्षित एवं अनुशासित ड्राइविंग से दुर्घटनाओं की रोकथाम संभव है। “सावधानी ही सुरक्षा है” – कृपया स्वयं सुरक्षित रहें और दूसरों की सुरक्षा में सहयोग दें।

Related Articles

Back to top button