National

सलखुआ पुलिस ने भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब के साथ एक कारोबारी को किया गिरफ्तार

सहरसा , 23 अक्टूबर । जिले के सलखुआ थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर पूर्वी कोसी तटबंध के समीप गोरदह सड़क किनारे बने जलावन रखने वाले झोपड़ीनुमा भूसा के घर से 18 कार्टून अंग्रेजी शराब के साथ एक शराब कारोबारी को गिरफ्तार किया है।

सलखुआ थानाध्यक्ष गुड्डू कुमार ने बताया की गुप्त सूचना मिली की अंग्रेजी शराब की बड़ी खेप छुपा कर खपाने की नियत से रखा गया है। कअनि पिंकी कुमारी, एएसआई संजय कुमार सहित पुलिस बलों के साथ चिन्हित किए गए स्थल पर छापेमारी की गई।छापेमारी में 18 कार्टून में बंद 160.92 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद किया गया। रॉयलसन गोल्ड व्हिस्की ब्रॉड की अरूणाचल प्रदेश निर्मात शराब है। उन्होंने बताया कि गोरदह निवासी राजेन्द्र दास को इस मामले में गिरफ्तार कर लिया गया है। आवश्यक पूछताछ उपरांत कारोबारी को न्यायिक हिरासत में सहरसा भेज दिया गया।

Related Articles

Back to top button