सर्वर बंद: अनाज व खाद वितरण ऑफलाइन करने संघ ने रखी मांग

[ad_1]
बैतूल33 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
जिले में सार्वजनिक वितरण प्रणाली व खाद का वितरण पीओएस मशीन से किया जा रहा है। अक्टूबर माह से सर्वर निरंतर नहीं चलने से अनाज और खाद वितरण करने में सहकारी समिति के संचालकों को परेशानी आ रही है, वहीं किसानों और उपभोक्ताओं को राशन दुकानों में लंबे समय तक इंतजार करना पड़ रहा है। सहकारी कर्मचारी महासंघ ने गुरुवार को कलेक्टर को ज्ञापन देकर यह व्यवस्था बदलने की मांग की है। संघ ने ऑफलाइन अनाज और खाद वितरण करने की मांग रखी है।
समिति संचालों ने बताया वर्तमान में रबी सीजन का खाद वितरण का कार्य चल रहा है। खाद वितरण का कार्य ऑनलाइन होने से सर्वर की समस्या लगातार बनी हुई है। ऐसे में किसानों को खाद लेने के लिए भी समिति में घंटों इंतजार करना पड़ता है।
कई बार दो-दो दिनों तक भटकना पड़ता है। साथ ही खाद लेने के लिए संस्था में लाए गए वाहन का अतिरिक्त खर्च भी देना पड़ता है। इसी तरह खाद्यान्न लेने के लिए उपभोक्ताओं को भी परेशानी का सामना करना पड़ता है। समिति के सदस्यों ने अनाज और खाद का वितरण ऑफलाइन करने की मांग की है।
Source link