सर्वधर्म प्रार्थना के साथ संपन्न हुई राज्य जाँच परीक्षा

- ग्रैंड कैम्प फायर में स्काउट्स-गाइड्स ने दी मनमोहक प्रस्तुतियाँ
जांजगीर-चांपा। भारत स्काउट्स एवं गाइड्स छत्तीसगढ़ द्वारा जांजगीर में आयोजित राज्य पुरस्कार स्काउट-गाइड जाँच परीक्षा शिविर का समापन बुधवार, 16 अक्टूबर को सर्वधर्म प्रार्थना के साथ हुआ। समापन अवसर पर मुख्य अतिथि जिला मुख्य आयुक्त हितेश यादव उपस्थित रहे।
इस पाँच दिवसीय पूर्ण आवासीय शिविर में प्रदेश के छह जिलों — जांजगीर-चांपा, बिलासपुर, मुंगेली, रायगढ़, कोरबा और सारंगढ़-बिलाईगढ़ से आए कुल 339 चयनित स्काउट्स एवं गाइड्स ने भाग लिया। सभी प्रतिभागियों ने कठोर प्रशिक्षण, निरीक्षण और परीक्षण के माध्यम से राज्य जाँच परीक्षा पूर्ण की। परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों को आगामी समय में राज्यपाल पुरस्कार प्रदान किया जाएगा।

⸻
उद्घाटन हुआ उत्साहपूर्वक
शिविर का शुभारंभ 12 अक्टूबर को हुआ था, जिसमें राज्य सचिव श्री जितेंद्र साहू मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। उन्होंने स्काउट्स-गाइड्स को सेवा, नेतृत्व और अनुशासन के आदर्शों को जीवन में उतारने का संदेश दिया।
शिविर के दौरान प्रतिदिन प्रशिक्षण सत्र, निरीक्षण, परीक्षा और सांस्कृतिक गतिविधियाँ आयोजित की गईं, जिनसे प्रतिभागियों ने टीम भावना, अनुशासन और सामाजिक उत्तरदायित्व का पाठ सीखा।
⸻
‘ग्रैंड कैम्प फायर’ बना आकर्षण का केंद्र
15 अक्टूबर की संध्या को हुए ‘ग्रैंड कैम्प फायर’ समारोह ने पूरे शिविर को उल्लास और उमंग से भर दिया।
इस अवसर पर संयुक्त संचालक शिक्षा, बिलासपुर संभाग श्री आर.पी. आदित्य मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे, जबकि एएसपी ट्रैफिक उदयन बेहार विशेष अतिथि एवं जिला मुख्य आयुक्त हितेश यादव कार्यक्रम के अध्यक्ष रहे।
इस अवसर पर स्काउट्स-गाइड्स ने गीत, नृत्य, नाट्य रूपांतरण और समूहगान के माध्यम से एकता, अनुशासन और देशभक्ति का अद्भुत प्रदर्शन किया। “शिविर महाज्वाल” समारोह ने कार्यक्रम को और अधिक गरिमामय बना दिया। अतिथियों ने सभी प्रस्तुतियों की मुक्त कंठ से प्रशंसा की।
⸻
प्रशिक्षण स्थल एवं संचालन दल का योगदान
स्काउट विंग का प्रशिक्षण केशरी शिक्षा महाविद्यालय, खोखरा तथा गाइड विंग का प्रशिक्षण ज्ञान रोशनी शिक्षा महाविद्यालय, खोखरा में सम्पन्न हुआ।
प्रशिक्षण संचालन में डॉ. अखिलेश कटकवार और डॉ. सुरेश यादव का विशेष योगदान रहा।
शिविर के सफल संचालन में शिविर संचालक एम.एल. कौशिक, मुख्य पर्यवेक्षक जगदीश साहू, श्रीमती गणेशी सोनकर, पवन कुमार नायक, दीपक पाण्डेय, डिगम्बर कौशिक, शत्रुहन सूर्यवंशी, एस.आर. अमित, श्रीमती पुष्पा सांडिल्य, सतरूपा बसंत, पूर्णिमा भट्टाचार्य, श्रीमती संजीव मिश्रा और सिंधुलता सरल सहित अनेक पदाधिकारियों का महत्वपूर्ण सहयोग रहा।
⸻
सहयोगी दल की सक्रिय भूमिका
शिविर के संचालन सहयोग में जिला सचिव दीपक कुमार यादव के मार्गदर्शन में
डीओसी (गाइड) कु. श्वेता जायसवाल, ट्रेनिंग काउंसलर संजय कुमार यादव,
डीटीसी पूरनलाल पटेल, संयुक्त सचिव श्रीमती गौरी साहू,
पूर्व डीटीसी उमा महोबिया, अरुणा व्यास मिरी,
क्वार्टर मास्टर राजेन्द्र कश्यप, परमेश्वर सिंह टेकाम,
नेपाल सिंह कंवर (एडवांस एसएम) और कु. ख्याति सोनी (एडवांस गाइड कैप्टन) सहित विभिन्न जिलों के प्रशिक्षकों ने अपनी सेवाएँ दीं।
⸻
इस प्रकार पाँच दिवसीय शिविर का समापन अनुशासन, सेवा और एकता की भावना के साथ हुआ, जिसने युवा स्काउट्स-गाइड्स को समाजसेवा और राष्ट्र निर्माण की दिशा में प्रेरित किया।




