Chhattisgarh

CM भूपेश ने RSS प्रमुख मोहन भागवत को दिया एक और निमंत्रण, बोले – कौशल्या माता मंदिर पहुंचकर उन्हें शांति की अनुभूति हुई होगी

रायपुर, 13 सितम्बर । राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत ने चंदखुरी स्थित कौशल्या माता मंदिर का दर्शन किया। इसे लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ट्वीट किया है। उन्होंने कहा है कि हमने मोहन भागवत जी को माता कौशल्या मंदिर दर्शन के लिए आमंत्रित किया था। मुझे विश्वास है कि वहां पहुंचकर उन्हें शांति की अनुभूति हुई होगी। मंदिर का नया स्वरूप, मां कौशल्या की ममता, भांचा राम की शक्ति का उन्हें एहसास हुआ होगा।

भूपेश बघेल आगे ट्वीट किया है कि हम उन्हें गौठान भी देखने के लिए आमंत्रित करते हैं जिससे गौ-माता की सेवा, उन्हें उत्पादकता से जोड़ना इत्यादि जान सकें। संस्कृत अनिवार्य विषय के साथ स्वामी आत्मानंद स्कूल योजना के अंतर्गत तैयार शानदार स्कूल भी यदि देखेंगे तो शिक्षा, संस्कार, आधुनिकता एक साथ जोड़ना भी सीख सकेंगे।

Related Articles

Back to top button