जिपं की समितियों से 5 सदस्यों ने दिया इस्तीफा: भंग हुई सभी समितियां, बुधवार को तीसरी बार की जाना थी 5 समितियों के सभापतियों की चयन प्रक्रिया

[ad_1]
- Hindi News
- Local
- Mp
- Burhanpur
- All The Committees Dissolved, The Selection Process Of The Chairpersons Of 5 Committees Was To Be Done For The Third Time On Wednesday
बुरहानपुर (म.प्र.)44 मिनट पहले
बुरहानपुर जिला पंचायत चुनाव के बाद 30 अगस्त को जिला पंचायत की 5 समितियों का गठन हुआ था। इसमें कृषि स्थायी समिति, शिक्षा समिति, संचार व संकर्म समिति, सहकारिता व उद्योग समिति तथा स्वास्थ्य महिला एवं बाल कल्याण स्थायी समिति शामिल थी।
इन सभी समितियों में जिला पंचायत सदस्य रामकली बाई किशन धांडे, भावना किशोर पाटिल, चिंताराम छोगीलाल, अशोक पटेल शामिल थे, लेकिन इन 5 सदस्यों ने 28 सितंबर को होने वाले सभापति चुनाव से पहले समिति सदस्य पद से त्यागपत्र दे दिया। इसलिए 28 सितंबर को भी सभापति चुनाव की प्रक्रिया नहीं हो सकी। अब जिला पंचायत की यह पांचों समितियां भंग हो गई है।
सम्मेलन शुरू होता उससे पहले पहुंच गए इस्तीफे
जिला पंचायत में 28 सितंबर को सभापति चयन के लिए सम्मेलन आहूत किया गया था, लेकिन सम्मेलन आहूत होता इससे पहले ही 5 सदस्यों ने इस्तीफे जिपं भिजवा दिए। वह खुद जिला पंचायत नहीं पहुंचे। वहीं जो सदस्य सभापति चुनाव चाहते थे वह फिर दी गई तारीख 28 सितंबर को जिपं पहुंचे, लेकिन वापस लौट गए। इनमें गेदु बाई, अनिल राठौर, ललिता बाई शामिल थे।
तीसरी बार दी थी सम्मेलन की तारीख
नियमानुसार जिला पंचायत की समितियां गठित होने के 30 दिन के भीतर सभापति का चुनाव करना होता है, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। पहले 5 सितंबर को सम्मेलन आहूत किया गया था, लेकिन किसी कारणवश स्थगित कर दिया गया था। 22 सितंबर को फिर सम्मेलन हुआ, लेकिन केवल 3 सदस्य ही पहुंचे। चौथी सदस्य रामकली बाई किशन धांडे कुछ ही देर में वापस लौट गई थीं।
एडीएम व चुनाव अधिकारी शैलेंद्र सिंह सोलंकी ने अगली तारीख 28 सितंबर तय की, लेकिन इस दौरान भी सम्मेलन आहूत नहीं हो सका। पांच सदस्यों ने समिति के सदस्य पद से इस्तीफा दे दिया। चुनाव अधिकारी व एडीएम शैलेंद्रसिंह सोलंकी ने बताया-5 सदस्यों ने समिति सदस्य पद से त्यागपत्र दे दिया इसलिए समितियां भंग हो गई। चुनाव नहीं कराए जा सके।
Source link