सरस काव्य गोष्ठी का आयोजन: भगवान भोलेनाथ की महिमा का गुणगान

कोरबा, 27 जुलाई । जिले के हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी सेमीपाली (जमनीपाली) के शिव मंदिर परिसर में उद्गार काव्य समिति जमनीपाली के तत्वाधान में एक सरस काव्य गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस काव्य गोष्ठी में कोरबा जिले के विभिन्न स्थानों से आए ख्यातिलब्ध साहित्यकारों ने हिस्सा लिया और भगवान भोलेनाथ की महिमा का गुणगान किया।

कार्यक्रम का प्रारंभ भगवान भोलेनाथ की पूजा अर्चना से हुआ। तत्पश्चात सभी आगंतुक साहित्यकारों का कॉलोनी के अद्विका समिति के पदाधिकारियों द्वारा पुष्पगुच्छ व श्रीफल भेंट कर स्वागत किया गया।

गोष्ठी का प्रारंभ कोरबा के ख्यातिलब्ध कवि डॉ कृष्ण कुमार चंद्रा जी के सरस गीतों से हुई। उन्होंने छत्तीसगढ़ी में दो मनभावन गीत प्रस्तुत किए जिसे सुनकर श्रोतागण भाव विभोर हो गए। इसके बाद राजगामार से आई कवियत्री अनुसुइया श्रीवास जी ने अपनी सुमधुर स्वर में दो सुंदर गीत प्रस्तुत किए और पूरे श्रोता समाज की करतल ध्वनि अपने नाम कर लीं।
कार्यक्रम में हास्य का समावेश भी हुआ जब राजगामार से पधारे हास्यकवि बलराम राठौर जी ने अपनी चुटीले अंदाज में ऐसी ऐसी रचनाएं सुनाई कि श्रोतागण हंस हंस कर लोट पोट हो गए। इसके अलावा कवि श्री शिशिर कुमार तिवारी जी ने पवित्र श्रावण मास की महिमा का ऐसा सुंदर गुणगान किया कि श्रोतागण उनके साथ साथ गाते हुए झूम उठे।
कार्यक्रम का समापन कवि राधेश्याम साहू जी ने भगवान भोलेनाथ के चरणों में, उनकी महिमा का वर्णन करते हुए कुछ मुक्तक रखे और कार्यक्रम की सफलता के लिए भगवान के चरणों में श्रद्धा सुमन अर्पित किए। इस सफल भक्तिमय कार्यक्रम का संचालन श्रीमती पूजा तिवारी जी के द्वारा किया गया एवं आभार प्रदर्शन श्री अहिबरन पटेल जी ने किया।