बाईक चोरी के आरोपी को कोंडगांव पुलिस ने भेजा जेल

कोंडगांव 14 फरवरी I प्रार्थी रतन कुमार उसेंडी ने 07 फरवरी को थाना धनोरा का रिपोर्ट दर्ज कराया कि, रात में कोई अज्ञात व्यक्ति उसके घर से मोटरसाइकिल को चोरी करके ले गया है, की सूचना पर थाना धनोरा में अपराध क्रमांक 09/23, धारा 457,380 भा.द.वि. पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। थाना भ्रमण के दौरान कोंडागांव पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल द्वारा बाइक चोरी की घटना को गंभीरता से लेने एवं आरोपी की तत्काल पातासाजी करने के आदेश देने से एडिशनल एसपी शोभराज अग्रवाल के मार्गदर्शन व एसडीओपी केशकाल भूपत धनेश्री के पर्यवेक्षण में थाना धनोरा द्वारा चोरी हुए मोटरसाइकल की लगातार पता तलाश की जा रही थी।
चोरी के मोटरसाइकल के रायपुर क्षेत्र में होने के मुखबिर सूचना पर तत्काल पुलिस टीम रायपुर रवाना की गई। जहां आरोपी देव सागर बंजारे पिता देवदत्त बंजारे, उम्र 20 वर्ष, निवासी खपरी, थाना राखी, जिला रायपुर एवं एक विधि से संघर्षरत बालक के कब्जे से चोरी की मोटरसाइकल R15 एबीएस क्रमांक सीजी04एम.आर.5251 बरामद कर आरोपी देव सागर को गिरफ्तार किया गया।

गिरफ्तार आरोपी देव सागर बंजारे को 13.02.2023 को माननीय न्यायालय केशकाल के समक्ष पेश कर माननीय न्यायालय के आदेश से न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया। तथा विधि से संघर्षरत बालक को बाल न्यायालय कोंडागांव में पेश कर बाल संप्रेक्षण गृह जगदलपुर भेजा गया। संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक नरेंद्र सिंह पुजारी, उपनिरीक्षक वकील कुरैशी, प्रधान आरक्षक मुपेंद्र साहू, कैलाश ठाकुर, आरक्षक नेहरू सोम, ह्रदय बघेल एवं चैतराम मरकाम की सराहनीय भूमिका रही।