सरस्वती शिशु मंदिर जांजगीर-नैला की प्रबंधकारिणी समिति के अध्यक्ष बने अरुण झांझडिया

जांजगीर, 15 नवंबर । सरस्वती शिशु मंदिर जांजगीर-नैला की प्रबंधकारिणी समिति के नए अध्यक्ष के रूप में अरुण झांझडिया का चयन किया गया है। उनके अध्यक्ष चुने जाने पर समिति के सदस्यों ने हर्ष व्यक्त करते हुए उन्हें बधाई और शुभकामनाएं दीं।
अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी संभालने पर अरुण झांझडिया ने समिति के सभी सदस्यों के प्रति आभार जताया। उन्होंने कहा कि समिति ने उन पर जो विश्वास व्यक्त करते हुए एक बार फिर अध्यक्ष का दायित्व सौंपा है, उसे वे पूर्ण निष्ठा, सजगता और समर्पण के साथ निभाएंगे। उन्होंने बताया कि विद्यालय की शिक्षा व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ एवं उत्कृष्ट बनाने के लिए वे टीम के साथ मिलकर निरंतर कार्य करेंगे।
उल्लेखनीय है कि अरुण झांझडिया इससे पहले भी विद्यालय प्रबंधकारिणी समिति के अध्यक्ष रह चुके हैं और उनके कार्यकाल को विद्यालय में सकारात्मक सुधारों के लिए सराहा गया है।




