सरस्वती शिशु मंदिर के प्राचार्य से मारपीट करने वाले 02 बालको के विरूद्ध की गई कार्यवाही

दोनों अपचारी बालको को बाल न्यायालय में उपस्थित करने परिजनों को निर्देशित किया गया
अपचारी बालको के विरूद्ध थाना शिवरीनारायण में अपराध क्रमांक 214/2022 धारा 294,323,506,34भादवि पंजीबद्ध

जांजगीर,14 जुलाई (वेदांत समाचार)। प्रार्थी ईश्वरी प्रसाद कश्यप उम्र 54 वर्ष निवासी लोहर्सी ने थाना शिवरीनारायण में रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह सरस्वती शिशु मंदिर लोहर्सी में प्रधानाचार्य है दिनांक 08ण्07ण्22 की शाम को वह अपने कार्यालय में था उसी दौरान कक्षा 12 वीं में अध्ययनरत दो बालको द्वारा इसके कार्यालय में घुसकर हाथ.मुक्के एवं बेल्ट से मारपीट किया गया।
प्रार्थी की रिपोर्ट पर दोनों बालको के विरुद् थाना शिवरीनारायण में अपराध क्रमांक 214/2022 धारा 294,323,506,34 भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

प्रकरण में दोनो अपचारी बालको से उनके परिजनों की उपस्थिति में पूछताछ करने पर दोनों अपचारी बालको द्वारा मारपीट करना स्वीकार किये जाने पर घटना में उपयोग में लाये गए बेल्ट को बरामद किया गया।

Related Articles

Back to top button