सरस्वती और खुशी का चयन नवोदय विद्यालय में
खरसिया । प्राथमिक शाला पुरैना की मेधावी बालिका सरस्वती एवं खुशी का चयन नवोदय विद्यालय में हुआ है।प्राथमिक शाला पुरैना से प्रतिवर्ष नवोदय विद्यालय में प्रवेश हेतु बालक बालिकाओं का चयन होता है। वहीं घासीराम की पुत्री सरस्वती एवं जयप्रकाश की सुपुत्री खुशी का चयन इस वर्ष कक्षा छठवीं के लिए नवोदय विद्यालय में हुआ है। ऐसे में प्रधान पाठक फूलचंद डनसेना, कक्षा अध्यापक सुनील एक्का एवं शिक्षक ओमप्रकाश गवेल ने दोनों बालिकाओं के उज्जवल भविष्य की कामना की है। बता दें प्राथमिक शाला पुरैना में पूरे विधि-विधान से पढ़ाई का कार्य संपादित किया जाता है। वहीं गुरुकुल की तरह इस स्कूल को साज-संभाल कर रखा गया है। प्रकृति की गोद में बसी इस स्कूल की छटा ही निराली है।
Follow Us