सरसंघचालक डॉ मोहन भागवत कल जबलपुर आएंगे: प्रबुद्ध जन बैठक और कुटुंब संबोधन में होंगे शामिल; 3 दिन का होगा प्रवास

[ad_1]

जबलपुर37 मिनट पहले

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक डॉ. मोहन भागवत तीन दिवसीय दौरे पर जबलपुर आ रहे है। वह यहां 18 से 20 नवम्बर तक कई कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे। जिसमें अलग-अलग श्रेणियों में विभिन्न क्षेत्रों से जुड़े प्रबुद्धजनों का सम्मलेन भी होगा। साथ ही कुटुंब प्रबोधन में मुख्य शिक्षक स्तर से ऊपर के पदाधिकारियों के परिवार मिलन का कार्यक्रम भी रखा गया है।

मध्यप्रदेश के महाकौशल प्रांत का राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का निर्धारित कार्यक्रम कोरोना काल के वक्त स्थगित करना पड़ा था। अब देश के विभिन्न हिस्सों में प्रांतवार संघ प्रमुख और वरिष्ठ पदाधिकारियों के तय कार्यक्रम हो रहे हैं। छत्तीसगढ़ के बाद आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत जबलपुर आ रहे है। जिनके आगमन को लेकर स्थानीय स्तर पर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। वह यहां 18 नवम्बर से 20 नवम्बर तक कई बैठकों में हिस्सा लेंगे।

  • 18 नवंबर को मोहन भागवत का आगमन होगा। इस दिन महानगर समेत महाकौशल प्रांत के पदाधिकारियों और कार्यकताओं के साथ बैठक करेंगे।
  • 19 नवंबर को मानस भवन में प्रबुद्धजनों का सम्मलेन होगा। जिसमें अलग-अलग श्रेणियों के लोग शामिल होंगे। सामाजिक समरसता को लेकर राष्ट्रहित में पूरे समाज को कैसे सामने आना चाहिए। इस तरह के विषयों पर चर्चा हो सकती हैं।
  • 20 नवंबर को एमएलबी स्कूल परिसर में कुटुंब प्रबोधन का कार्यक्रम रखा गया है। जिसमें संघ के मुख्य शिक्षक से ऊपर के पदाधिकारियों के परिवार एकत्रित होंगे। उनके बीच मोहन भागवत परिवार के सदस्यों से मुलाकात करेंगे।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button