सरपंच-सचिव को सौंपा ज्ञापन: गणेशगंज में यात्री प्रतिक्षालय, शौचालय, सड़क निर्माण सहित ग्रामीणों ने रखी 12 सूत्रीय मांग

[ad_1]
- Hindi News
- Local
- Mp
- Seoni
- Villagers Put 12 Point Demand Including Passenger Waiting Room, Toilet, Road Construction In Ganeshganj
सिवनी28 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

सिवनी जिले के ग्राम पंचायत गणेशगंज में यात्री प्रतीक्षालय न होने से ग्राम के लोगों व आस पास के रहवासियों को काफी परेशानी हो रही है। ग्रामीणों की ओर से 12 सूत्री मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा है। जिसमें ग्रामीणों की मांग है कि गणेशगंज बस स्टैंड में शासकीय भूमि सुनिश्चित कर यात्री प्रतीक्षालय का निर्माण कार्य किया जाए।
सुलभ शौचालय निर्माण की भी हो रही मांग
स्थानीय लोगों की ओर से गणेशगंज बस स्टैंड में शासकीय भूमि सुनिश्चित कर सुलभ शौचालय बनाया जाने की भी मांग की जा रही है। ग्रामवासियों का कहना है कि गणेशगंज बस स्टैंड से बाजार चौक बाजार चौक से दोनों गलियों से होते हुए श्री हनुमान मंदिर तक रोड दुरुस्ती कार्य किया जाए।
गणेशगंज के जिन वार्डों में नाली नहीं है वहां पर नाली बनाई जाए और जिन वार्डों में बनी हुई है, उनकी साफ-सफाई की जाए। गणेशगंज के मोक्षधाम पहुंच मार्ग (मूढ़ी चौक) से मोक्षधाम तक कच्ची सड़क है। जिसे पक्की सड़क बनाई जाए।
मोक्ष धाम में बने बाउंड्रीवाल
लोगों ने यह भी कहा है कि गणेशगंज के मोक्षधाम की सीमांकन कराकर बाउंड्री वाल बनाई जाए। गणेशगंज के मोक्षधाम में शव विश्राम गृह टीन सेट वाला बनाया जाए और बैठक व्यवस्था की जाए। गणेशगंज के कुआं घाट से नदी तक रोड निर्माण किया जाए और कुआं घाट को पक्का घाट बनाया जाए।
गणेशगंज के बाजार चौक स्थित लगभग 30 वर्ष पुराने रंगमंच जो कि काफी जर्जर अवस्था में है। उसका पुनर्निर्माण कार्य किया जाए। साथ ही लोगों ने मांग की है के गणेशगंज में छोटे बच्चों के लिए गार्डन, युवाओं के लिए ओपन जिम और बड़ों के लिए टहलने सहित बैठक व्यवस्था की जाए।
ये रहे मौजूद
ज्ञापन सौंपते समय ग्राम के नागरिक संतोष तिवारी, गणेश तिवारी, शीतल सैन, मनोज यादव,आशीष तिवारी, श्याम कुमार सोनी, हर्षित पाठक, राजेश यादव, सुमंत तिवारी, अंशुल तिवारी, सुरेंद्र सैयाम, राजा साहू, विक्रम तिवारी, भप्पू यादव,राधिका, बबली साहू, बेजंती साहू रेखा सल्लाम, अनिल सल्लाम, बालाराम यादव, राजेंद्र सैयाम सहित अन्य पंच व ग्रामीणजनों की उपस्थिति में सरपंच मति राजकुमारी सैयाम व सचिव इसरार कुरेशी को ज्ञापन सौंपा गया।
Source link