रीवा में ईद मिलादुन्नबी की तैयारी: एसपी ने पुलिस बल के साथ निकाला फ्लैग मार्च, शांति पूर्वक त्योहार मनाने की अपील

[ad_1]
रीवा21 मिनट पहले
रीवा शहर में ईद मिलादुन्नबी का त्यौहार रविवार को मनाया जाएगा। ऐसे में एक दिन पहले शनिवार की शाम एसपी नवनीत भसीन ने एक सैकड़ा पुलिस बल के साथ फ्लैग मार्च निकाला गया है। पुलिस अधीक्षक ने शहर के मुख्य मार्गों से गुजरते हुए शांति पूर्वक त्योहार मनाने की अपील की है।
फ्लैग मार्च के समय अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनिल सोनकर, नगर पुलिस अधीक्षक एसएन प्रसाद, डीएसपी यातायात मनोज शर्मा, रक्षित निरीक्षक केशव सिंह चौहान सहित सिटी कोतवाली, सिविल लाइन, बिछिया, अमहिया, विश्वविद्यालय, चोरहटा और समान थाना प्रभारी मौजूद रहे।
बता दें कि शनिवार की शाम 7 बजे एसपी नवनीत भसीन के निर्देश में डीएसपी रैंक के सभी अधिकारी व थाना प्रभारी पुलिस कंट्रोल रूम पहुंचे। यहां एसपी ने सभी को टास्क दिए। फ्लैग मार्च पुलिस कंट्रोल रूम से शुरू होकर शिल्पी प्लाजा प्रकाश चौराहा, निपनिया और घोघर में निकाला गया।
Source link