सरगुजा के राहुल सिंह ने राज्य स्तरीय शूटिंग प्रतियोगिता में जीता रजत पदक

सरगुजा, 09 सितम्बर । जिले के सीतापुर तहसील क्षेत्र के ग्राम देवगढ़ निवासी राहुल सिंह ने हाल ही में संपन्न हुई 24वीं छत्तीसगढ़ राज्य शूटिंग प्रतियोगिता में 50 मीटर 3 पोजीशन में द्वितीय स्थान प्राप्त कर जिले और क्षेत्र का नाम रोशन किया है। यह प्रतियोगिता 28 अगस्त से 06 सितंबर तक माना रायपुर स्थित 4वीं बटालियन शूटिंग रेंज में आयोजित की गई थी, जिसमें हजारों खिलाड़ियों ने भाग लिया था।

राहुल सिंह अब आने वाले ज़ोनल प्रतियोगिता बिहार और प्री नेशनल प्रतियोगिता भोपाल के शूटिंग रेंज में अपना दमखम दिखाएंगे और राष्ट्रीय शूटिंग प्रतियोगिता में पहुंचने के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करेंगे।
राहुल सिंह ने 2023 में शूटिंग खेल की शुरुआत की और अपने पहले प्रयास में ही राज्य स्तरीय शूटिंग प्रतियोगिता में 50 मीटर प्रोन विधा में कांस्य पदक जीता था। इसके बाद उन्होंने निरंतर सभी प्रतियोगिताओं को क्वालीफाई करते हुए दिसंबर 2023 में राष्ट्रीय खिलाड़ी बने और भारतीय टीम में शामिल होने के लिए तब से प्रयासरत हैं।
शूटिंग खेल सबसे महंगे खेलों में से एक है, और राहुल सिंह आदिवासी समाज के मध्यम वर्गीय परिवार से आते हैं। शासन से किसी भी प्रकार की सहायता न मिलने के कारण उन्हें आर्थिक चुनौतियों का सामना करना पड़ता है, लेकिन वे इन चुनौतियों का सामना करके भारतीय टीम में शामिल होने के लिए अभ्यास कर रहे हैं।
राहुल सिंह के बेहतर प्रदर्शन से यह स्पष्ट होता है कि वे भविष्य में एक श्रेष्ठ शूटिंग खिलाड़ी बन सकते हैं। अगर उन्हें बेहतर संसाधन और मार्गदर्शन मिले, तो वे निश्चित ही भारतीय टीम में शामिल होकर देश और राज्य का नाम रोशन करेंगे।