सरकारी माल के खरीद-फरोख्त में 3 लोगों पर FIR: औद्योगिक क्षेत्र में अवैध डीजल, गेहूं, यूरिया और अन्य संग्रहण विक्रय मामले में हुई कार्रवाई

[ad_1]

खरगोन44 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

खरगोन के औद्योगिक क्षेत्र निमरानी में 11 नवंबर को डीजल, पेट्रोल, गेहूं, यूरिया और अन्य कैमिकल के अवैध संग्रहण और विक्रय मामले में कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम के निर्देशन में गठित दल द्वारा रविवार रात को पहली FIR दर्ज कराई गई है। जांच दल में शामिल एसडीएम अग्रिम कुमार ने बताया कि इस पूरे मामले की गहन जांच अभी भी जारी है। रविवार देर रात तक दल इस कार्रवाई में लगा रहा। मामले में पहली FIR सहायक खाद्य आपूर्ति अधिकारी भारत सिंह जमरे द्वारा दर्ज कराई गई।

एमआरबी बायोफ्यूल्स एंड ऑयल के भागीदार महेश रामस्वरूप, अग्रवाल स्कीम नंबर रौनक मधुसूदन गर्ग और मातादीन अग्रवाल पर FIR दर्ज कराई गई है। इनके द्वारा फर्म पर अवैध रूप से 40 क्विंटल 40 किलो गेहूं एफसीआई के कुल 80 बोरो में संग्रहित करना पाया गया था। जिसकी अनुमानित बाजार मूल्य 68 हजार 680 रुपए आंकी गई है। FIR के अनुसार मप्र सार्वजनिक वितरण प्रणाली (नियंत्रण) आदेश 2015 के प्रावधानों का उल्लंघन पाए जाने पर आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 की धारा 3/7 में दंडनीय अपराध होने पर थाना बलकवाड़ा में प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है।

268 यूरिया बोरी जब्त,विशेष वाहक से भोपाल जाएंगे सैंपल

औद्योगिक क्षेत्र निमरानी में अवैध डीजल पेट्रोल संग्रहण व विक्रय मामले में जांच दल ने अब तक लिए सैंपल भोपाल भेजने की पूरी तैयारी कर ली है। जांच दल ने दूसरे दिन 268 यूरिया बोरी जब्त कर कार्रवाई शुरू कर दिया है। इंफिनिटी पेट्रोकेमिकल से बरामद यूरिया और इससे बने ऑयल/कैमिकल के जांच सैंपल लिए हैं। जांच दल द्वारा कार्रवाई सिलसिलेवार की जा रही है। इंफिनिटी पेट्रोकेमिकल से बरामद यूरिया और अन्य ऑयल/कैमिकल के संबंध में घनश्याम परमार व अन्य द्वारा कोई भी बिल और इससे जुड़े दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर पाए। इसी तरह अब तक लिए गए सेैंपल की जांच भोपाल स्थित निषादपुरा पेट्रोलियम पदार्थ जांच लेब में सोमवार को एक विशेष अधिकारी द्वारा ले जाएंगे।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button