सरकारी कॉलेज के 3595 छात्रों ने व्यवसाय शुरू किया: MP में रोजगार एवं कॅरियर मेले में 21 हजार छात्रों को मल्टीनेशनल कंपनी में जॉब मिले

[ad_1]
- Hindi News
- Local
- Mp
- Bhopal
- In The Employment And Career Fair In MP, 21 Thousand Students Got Jobs In Multinational Companies.
भोपाल37 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

मध्यप्रदेश के सरकारी कॉलेज के 3 हजार 595 छात्रों ने खुद का व्यवसाय शुरू किया है। प्रदेश के शासकीय कॉलेज में आयोजित रोजगार एवं कॅरियर अवसर मेलों तथा कौशल उन्नयन के लिए आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रमों के माध्यम से प्रदेश के विद्यार्थियों को रोजगार प्रदान किया गया है।
स्वामी विवेकानंद कॅरियर मार्गदर्शन योजना, उच्च शिक्षा विभाग के माध्यम से प्रदेश के शासकीय कॉलेज में रोजगार मेले आयोजित किए गए। सत्र 2021-22 तथा 22-23 में कॉलेज के 21 हजार 315 छात्रों को निजी कंपनी में जॉब मिले। इनमें से बैंकिंग, फार्मा, कोरियर सर्विस, माइक्रो फाइनेंस एवं स्माल फाइनेंस, सिक्योरिटी सेवा, बायो टेक्नोलॉजी, एग्रोटेक, टैक्सटाइल, वर्धमान, यार्न,अल्ट्राटेक, ब्रिज स्टोन पीथमपुर, टीसीएस, विप्रो, सिप्ला आदि निजी कंपनियों में जॉब मिले। इसके साथ ही 3 हजार 595 छात्रों ने स्वयं का व्यवसाय शुरू किया।
कॅरियर मार्गदर्शन योजना, उच्च शिक्षा विभाग के माध्यम से महाविद्यालयों में स्वरोजगार के लिए प्रशिक्षण शिविर आयोजित किए जाते हैं। प्रशिक्षण प्राप्त विद्यार्थी इसके पश्चात अपना स्वयं का व्यवसाय शुरू कर सकते हैं। ऐसे ही प्रशिक्षण प्राप्त छात्रों ने अलग-अलग क्षेत्रों में स्वयं का व्यवसाय प्रारंभ किया है। इसमें ब्यूटी पार्लर, बुटीक, केक निर्माण, वर्मी कंपोस्ट निर्माण, मछली पालन तथा वनोपज से संबंधित व्यवसाय को छात्रों ने चुना।
इसके अतिरिक्त स्वामी विवेकानंद करियर मार्गदर्शन योजना के माध्यम से शासकीय कॉलेजों को उद्यमिता शिविर आयोजित किए जाते हैं। इसमें कॉलेज के छात्रों द्वारा बनाए गए उत्पादों का प्रदर्शन एवं विक्रय किया जाता है, जिसके माध्यम से अनेक छात्र-छात्राएं कमाई कर रहे हैं।
Source link