टीकमगढ़ में मानसून सक्रिय: बीते 24 घंटे में पलेरा में 2 और लिधौरा में 1.5 इंच बारिश, पिछले साल की तुलना में अब तक 5 इंच ज्यादा हुई वर्षा

[ad_1]

  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Tikamgarh
  • In The Last 24 Hours, 2 Inches Of Rain In Palera And 1.5 Inches In Lidhaura, So Far 5 Inches More Rain Than Last Year

टीकमगढ़एक घंटा पहले

  • कॉपी लिंक

जिले में बीते 36 घंटे से मानसून के एक बार फिर सक्रिय हो जाने से रुक-रुक कर बारिश हो रही है। गुरुवार को 9:30 बजे से बारिश शुरू हुई, जो करीब 1 घंटे तक जारी रही। वहीं बीते 24 घंटे के दौरान जिले में 17 मिमी औसत बारिश रिकॉर्ड की गई है।

भू अभिलेख कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार बीते 24 घंटे के दौरान जिले के पलेरा में सबसे ज्यादा 52 मिमी और लिधौरा में 42 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई। जबकि टीकमगढ़ में 6, बड़ागांव धसान में 9, बल्देवगढ़ में 11, खरगापुर में 6, जतारा में 8 और मोहनगढ़ में 2 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई।

इसके साथ ही जिले में अब तक 887.4 मिमी यानी 34.9 इंच औसत बारिश हो चुकी है। जबकि पिछले साल 6 अक्टूबर तक जिले में 751 मिमी यानी 29.6 इंच औसत बारिश हुई थी। इस हिसाब से पिछले साल की तुलना में अब तक करीब 5 इंच से ज्यादा बारिश दर्ज की गई है।

वहीं बारिश शुरू हो जाने से जिले में मूंगफली और सोयाबीन की फसल को नुकसान होने की आशंका है। क्योंकि इसके पहले अतिवृष्टि के चलते तिल, उड़द और मूंग की फसल पहले ही बर्बाद हो चुकी है।

जिले में अब तक कहां-कितनी बारिश

  • टीकमगढ़- 892 मिमी
  • बड़ागांव- 851 मिमी
  • बल्देवगढ़-797 मिमी ​​​​​​​
  • खरगापुर- 842 मिमी
  • जतारा- 872 मिमी ​​​​​​​
  • मोहनगढ़- 915 मिमी ​​​​​​​
  • लिधौरा- 912 मिमी ​​​​​​​
  • पलेरा- 1018 मिमी ​​​​​

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button