Chhattisgarh

सरकारी कामकाज के लिए रखे गए लोहे के खंभों को काटा और गाड़ी में रखकर ले गए। कार्रवाई करते हुए पुलिस ने 2 आरोपियों को पकड़ा

कोरबा,08 अक्टूबर 2025। जिले में चोरी का एक वीडियो सामने आया है। जिसमें अज्ञात लोगों ने बायपास रोड पर सरकारी कामकाज के लिए रखे गए लोहे के खंभों को काटा और गाड़ी में रखकर ले गए। कार्रवाई करते हुए पुलिस ने 2 आरोपियों को पकड़ा है। मामला थाना क्षेत्र का है। वायरल वीडियो में कबाड़ चोरों का एक गिरोह निर्माण स्थल पर पहुंचा। उन्होंने वहां रखे लोहे के पोल काटे। जब एक कर्मचारी ने आपत्ति जताई, तो आरोपियों ने उसके साथ मारपीट की। इसके बाद वे लोहे के पाइप को गाड़ी में लादकर फरार हो गए। इस घटना ने कई सवाल खड़े कर दिए थे, जिसके बाद पुलिस ने वीडियो का संज्ञान लिया और जांच शुरू की।

एडिशनल एसपी ने बताया कि वीडियो के आधार पर कासिम खान और पंकज श्रीवास की पहचान की गई और उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से एक पिकअप वाहन और चोरी किए गए लोहे के खंभे बरामद किए हैं। मामले में आगे की जांच जारी है।

जिले में कबाड़ की दुकानें संचालित हो रही हैं, लेकिन चोरी-छिपे कबाड़ का अवैध कारोबार भी जारी है। कुछ समय पहले मुड़ापार स्थित एक कबाड़ दुकान में एसईसीएल के कर्मचारियों द्वारा एसईसीएल के वाहन में कबाड़ बेचते हुए एक वीडियो वायरल हुआ था।

उस मामले में एसईसीएल ने कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की थी और दुकान को कुछ समय के लिए बंद कर दिया गया था। अब यह दुकान फिर से संचालित हो रही है, जिस पर निगरानी की आवश्यकता है।

कोरबा जिले में लंबे समय से कबाड़ और डीजल चोरी के मामलों में कमी आने का दावा किया जा रहा था। हालांकि, पिछले कुछ दिनों से ऐसे मामले फिर से सामने आने लगे हैं। इससे यह संकेत मिलता है कि संगठित चोर गिरोह एक बार फिर सक्रिय हो रहे हैं।

Related Articles

Back to top button