सरकारी आवास नहीं मिलने पर आंदोलन: डिंडौरी जिला पंचायत अध्यक्ष ने कार्यालय के साइकिल स्टैंड में बनाया आशियाना

[ad_1]
डिंडौरी33 मिनट पहले
डिंडौरी जिला पंचायत अध्यक्ष ने सोमवार को कार्यालय परिसर के वाहन स्टैंड को अपना आशियाना बना लिया। अध्यक्ष का आरोप है कि जिला प्रशासन के अधिकारी तीन माह के बाद भी उनके लिए बंगला खाली नहीं करवा पाए हैं। ऐसे में उन्होंने यहां तंबू लगा लिया। वे अब इसमें रहेंगे। एसडीएम का कहना है कि वो तो अध्यक्ष को तय करना है कि उन्हें रहना कहां है।
संयुक्त कलेक्टर ने 23 अगस्त 2022 को ई टाइप बंगला जिला पंचायत अध्यक्ष रुद्रेश परस्ते को आवंटित किया था। पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष ज्योति प्रकाश धुर्वे को बंगला खाली करने का नोटिस जारी किया था। अभी तक आवास खाली नहीं हो सका है।तीन माह से जिला पंचायत अध्यक्ष रुद्रेश परस्ते किराए के मकान में रह रहे हैं।अध्यक्ष का आरोप है कि बंगला न होने की वजह से समस्या हो रही है। ग्रामीण क्षेत्र से लोग मिलने आते हैं। किराए के मकान में उतनी जगह नहीं रहती है। जब तक प्रशासन आवास उपलब्ध नहीं कराता तब तक परिवार सहित इसी अस्थाई आवास में रहूंगा।
एसडीएम बलवीर रमन का कहना है कि ये तो अध्यक्ष को तय करना है कि उन्हें कहां रहना है। जिला पंचायत अध्यक्ष रुद्रेश परस्ते को सुरक्षा के लिए दिया गया गनमैन भी वापस ले लिया गया है। अध्यक्ष ने बताया कि नगर परिषद चुनाव के मतगणना के दौरान गनमैन वापस ले लिया था। उसके बाद आज तक सुरक्षा के लिए गनमैन तक नहीं दिया जा रहा है। डिंडौरी नक्सल सम्भावित जिला है और सीमावर्ती गांवों का भ्रमण करने जाना पड़ता है। ऐसे में अनहोनी की आशंका रहती है।
Source link