National

सरकारी अस्पताल परिसर में आवारा कुत्तों का आतंक, लावारिस लाश की नोच ली आँखें…

अयोध्या  21 नवंबर। आवारा कुत्तों के बढ़ते आतंक से जुडी एक चौकाने वाली घटना में सरकारी जिला अस्पताल परिसर में पड़े लावारिस शव की आंखें निकाल लीं। लावारिस लाश अस्पताल के वार्ड में दीवार के पास पड़ी थी। 

बीते गुरूवार को सरकारी अस्पताल परिसर में पिछले कई महीनों से घूम रहे एक लावारिस अधेड़ की मौत हो गयी थी। आवारा कुत्ते रातभर मृतक के शव को नोचते रहे और अगली सुबह तक कुत्तो ने मृतक की दोनों आँखे नोच ली थी।  लोगों जब लावारिस लाश को इस बुरे हाल में देखा तब आवारा कुत्तों के झुण्ड को हटाया और पुलिस को तुरंत इस मामले की जानकारी दी। 

अयोध्या के सीएमएचओ अजय कुमार राजा ने कहा कि उन्हें इस घटना की जानकारी मिली है और उन्हें बताया गया था कि मृतक मानसिक रूप से विक्षिप्त था। वो परिसर में घूमता रहता था और कुछ दिन पहले ही अस्पताल परिसर छोड़ दिया था।

Related Articles

Back to top button