Chhattisgarh
सयुंक्त मिशन संचालक ने किया रीपा योजना का निरीक्षण

मोहला । सयुंक्त मिशन संचालक एनआर एलएम आर के झा ने अम्बागढ़ चौकी के कौडूटोला में संचालित रीपा योजना निरीक्षण किया। रीपा योजना अंतर्गत संचालित मशीन, अधोसंरचना का अवलोकन किया गया। साथ ही उद्यमीयों से मिलकर यहाँ संचालित गतिविधि के संबंध में जानकारी लिया गया। इस अवसर पर परियोजना निदेशक हेमंत ठाकुर, मुख्य कार्यपालन अधिकारी प्रियंवदा रामटेके, पिनाकी डे सरकार, देवेंद्र सेन एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
Follow Us