Chhattisgarh
युवा जागृति संगठन की टीम हुई डांडिया उत्सव में शामिल
कोरबा, 28 सितम्बर। एकता गणेश एवं डांडिया उत्सव समिति द्वारा वार्ड 36 भद्रापारा में डांडिया उत्सव का आयोजन किया गया जिसमे अथिति के तौर पे युवा जागृति संगठन की टीम शामिल हुई और उनके द्वारा डांडिया प्रतिभागियों को उनके परफॉरमेंस पर इनाम भी दिया गया इस अवसर पर युवा जागृति संगठन के अध्यक्ष विकास डालमिया,महासचिव बुधेस्वर चौहान,कोषाध्यक्ष ललन ठाकुर,सह सचिव तुलसी केवट,ऐडवोकेट महेंद्र तिवारी ,एच के राठौर,प्रभारी कृश्नी राठौर,बबली साहू,सुधा गुप्ता,एवं समिति के अध्यक्ष सदस्य एवं वार्ड वासी भारी संख्या में उपस्थित थे।
Follow Us