धार में शातिर नाबालिग बाइक चोर गिरफ्तार: बाइक के वायर काटकर चोरी करता था गाड़ी, 2 लाख रुपए कीमत की 4 मोटरसाइकिल बरामद

[ad_1]

  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Dhar
  • Used To Steal The Car By Cutting The Bike’s Wire, 4 Motorcycles Worth Rs 2 Lakh Recovered

धार34 मिनट पहले

धार कोतवाली पुलिस टीम ने शातिर नाबालिग बाइक चोर को गिरफ्तार किया हैं, आरोपी सुनसान जगहों से रात के अंधेरे में बाइक चोरी करने की वारदातों को अंजाम देता था। जिसके बाद चोरी की गई बाइक को सस्ते दामों पर बेच दिया करता था, इसी दौरान पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि नाबालिग धार के मांडू रोड पर बाइक बेचने के लिए आया है।

ऐसे में पुलिस जब मौके पर पहुंची तो पुलिसकर्मियों को देखकर बाइक सहित नाबालिग ने भागने का प्रयास किया, किंतु ढाई किलो मीटर दूर तक पीछा करने के बाद पुलिस ने शातिर बदमाश को पकडा व थाने पर ले जाकर पूछताछ शुरू की। आरोपी ने बाइक चोरी की वारदातों को करने की बात कबूल की व पुलिस ने 2 लाख रुपए कीमत की 4 बाइकों को जब्त किया है।

नाबालिग चोर ने बाइक सागौर, कानवन, बदनावर सहित तिरला से बाइक चोरी करने की बात बताई हैं, ऐसे में धार पुलिस ने अब संबंधित थाने पर जब्त हुई बाइक के बारे में जानकारी दी है।

दरअसल प्रतिमाह होने वाली मासिक बैठक में एसपी आदित्य प्रताप सिंह ने जिले में बढते अपराधों पर अंकुश लगाने व बाइक चोरों को गिरफ्तार करने के निर्देश दिए थे, जिसके बाद से ही पुलिस टीम लगातार सक्रिय होकर चोरी करने वाले बदमाशों की धरपकड़ शुरू की।

धार कोतवाली पुलिस टीम को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि संतोष उम्र 16 साल नाम का नाबालिग बाइक बेचने के लिए मांडू रोड की ओर आया हैं, ऐसे में पुलिस टीम मौके पर पहुंची व बाइक संबंधित दस्तावेज मांगे तो नाबालिग कोई कागज नहीं बता पाया। जिसके बाद पुलिस नाबालिग को लेकर थाने पर आई, जहां पर आगे की कार्रवाई करते हुए पूछताछ की तो नाबालिग ने बताया कि सुनसान क्षेत्र में खड़ी बाइक को चोरी करके अन्य लोगों को पांच से सात हजार रुपए में बेच दिया करता था। वारदात के दौरान नाबालिग बाइक स्टॉट होने वाले वायर को काटता और हैंडल लॉक तोड़ने के बाद लेकर फरार हो जाता था।

आरोपी ने पूछताछ में ओर भी बाइक चोरी करने की बात कबूल की, ऐसे में पुलिस नाबालिग को अपने साथ धार के आनंद विहार कॉलोनी के पीछे खंडर के पास लेकर गई, यहां पर नाबालिग ने तीन बाइक को छुपाकर रखा था। इन बाइकों को बेचने के लिए ही ग्राहक की तलाश कर रहा था, तभी पुलिस ने कार्रवाई कर वाहनों को जब्त कर लिया। टीआई समीर पाटीदार के अनुसार नाबालिग बाइक को लेकर बेचने के लिए ही धार आया था, जिसने पूछताछ में बाइक चोरी करने की बात कबूल की थी। पुलिस ने 4 बाइक को जब्त कर संबंधित थानों को सूचना कर दी है।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button