Chhattisgarh
समाप्ति की ओर राज्य अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष और सदस्यों का कार्यकाल, जानें कब होगी नई नियुक्तियां
रायपुर। राज्य अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष और सदस्यों का कार्यकाल खत्म हो गया है। 2018 में कांग्रेस सरकार गठन के एक साल बाद 15 नवंबर 19 को आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विकास विभाग की ओर से आदेश जारी किया गया था जिसमें आदेशानुसार, महेंद्र सिंह छाबड़ा को अध्यक्ष,हफीज खान और अनिल जैन को सदस्य मनोनीत किया गया था।
जारी आदेश में लिखा गया है कि कार्यभार ग्रहण करने की तिथि से तीन वर्ष तक के लिए होगा। अब जारी आदेश की मानें तो सभी का कार्यकाल लगभग समाप्त होने की ओर है लेकिन नई नियुक्तियों के लिए किसी तरह के नाम सामने भी नहीं आए हैं। अब देखना होगा कि सरकार इनका ही कार्यकाल आगे बढ़ाती है या नये लोगों को अवसर मिलेगा।

Follow Us