Chhattisgarh

समाज के सबसे जरूरतमंद व्यक्ति के पास जाकर उसकी समस्या का समाधान करना ही शिविर का मुख्य उद्देश्य : इंजी. रवि पाण्डेय

जांजगीर-चांपा, 27 मई । समाज के सबसे जरूरतमंद व्यक्ति के पास जाकर उसकी समस्या का समाधान करना ही शिविर का मुख्य उद्देश्य है उक्त बातें नवागढ़ ब्लाक के ग्राम बरगांव मे आयोजित समाधान शिविर के मुख्य अतिथि भाजपा नेता इंजी. रवि पाण्डेय ने कही। उन्होंने आगे कहा कि विष्णुदेव साय सरकार की सरकार सुशासन की सरकार है जो अपने घोषणा पत्र मे किए गये सभी वादों को पूरा कर रही है।

शिविर मे शामिल हुए प्रमुख विभागों मे राजस्व, पंचायत, कृषि, स्वास्थ्य एवं शिक्षा महिला एवं बाल विकास, विद्युत, जल संसाधन, श्रम, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति आदि शामिल रहे। सभी विभागीय अधिकारियों ने शिविर योजनाओं की विस्तार से जानकारी ग्रामीणों को दी। इसके पूर्व सभी उपस्थित अतिथियों ने शिविर मे लगे शासकीय विभाग के स्टाल पर निरीक्षण किया। राजस्व विभाग के द्वारा किसानांे को किसान पुस्तक का वितरण किया एवं महिला एवं बाल विकास के द्वारा अन्नप्रशन संस्कार किया गया।

कार्यक्रम का संचालन डॉ. एस. ओग्रे ने किया कार्यक्रम को नवागढ़ मंडल अध्यक्ष समर्थ सिंह दिक्षित ने भी सम्बोधित किया। कार्यक्रम मे विशेष रूप से नवागढ़ मण्डल महामंत्री गोपीराम यादव, श्रीमती फुलकुंवर चन्द्रा जनपद सदस्य, श्रीमती रूखमणी चन्द्रा सरपंच ग्राम पं बरगांव, श्रीमती रक्षा चन्द्रा महिला मोर्चा अध्यक्ष, अखिलेश चंद्रा, बाबूलाल पटेल जनपद संदस्य, श्रीमती लता भानू सरपंच, श्रीमती विजय लक्ष्मी सरपंच, श्रीमती राधाबाई कश्यप सरपंच, रामलाल चंदेल, प्रेम धीवर, श्रीमती अनुसूईया नवीन सरपंच, सचिव अखिलेश मिश्रा, इम्तियाज खान, रमाकांत पाठक, सहित बड़ी संख्या मे ग्रामवासी एवं अनिल कुमार सीईओ नवागढ़, साधना प्रधान तहसीलदार, पंकजकुमार राम नायब तहसीलदार, सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी कर्मचारीगण उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button