बीएचईएल गोल्फ ओपन टूर्नामेंट: गोल्फर्स की किट उठाते-उठाते गोल्फ प्लेयर बन गया झुग्गी में रहने वाला अमन, लोकल टूर्नामेंट में 3 बार जीता है गोल्ड

[ad_1]
- Hindi News
- Local
- Mp
- Bhopal
- Aman, A Slum Dweller, Became A Golfer While Picking Up Golfers’ Kit, Has Won Gold 3 Times In The Local Tournament
भोपाल2 घंटे पहलेलेखक: राजेश कुमार गाबा
- कॉपी लिंक

अमन सिंह राजपूत
कहते हैं जहां चाह होती है वहीं राह होती है, कुछ ऐसा ही देखने को मिल रहा है भेल स्पोर्ट्स क्लब में। यहां गोल्फ खिलाड़ियों की किट और बॉल उठाते-उठाते गोविंदपुरा झुग्गी बस्ती में रहने वाला अमन सिंह राजपूत गोल्फ प्लेयर बन गया है। वह गोल्फ के लोकल टूर्नामेंट में तीन बार गोल्ड मेडल जीत कर चुका है और अब नेशनल टूर्नामेंट की तैयारी कर रहा है।
अमन की प्रतिभा को गोल्फ कोच देवेंद्र पटेल ने पहचाना और प्रोत्साहित किया। अमन ने भेल स्पोर्ट्स क्लब में कैडी की भूमिका निभाते हुए अपनी स्कूल की पढ़ाई पूरी की है। वह रोजाना सुबह गोल्फ कोर्स पर जाता और गोल्फर्स की किट लेकर उसके पीछे-पीछे चलता। इसके बाद स्कूल जाता। वहां से आकर पांच घंटे गोल्फ की प्रैक्टिस करता था।
अमन के अचीवमेंट
अमन ने बीएचईएल गोल्फ ओपन टूर्नामेंट में वर्ष 2020 में गोल्ड, 2021 में गोल्ड, 2022 में गोल्ड मेडल जीत चुका है। इसके अलावा 2020 में द इंडियन गोल्फ यूनियन में क्वालीफाई किया है। प्रोफेशनल गोल्फ टूर ऑफ इंडिया में क्वालीफाई किया।
कोच ने मुझे ट्रेनिंग देनी शुरू की, गोल्फर्स ने गिफ्ट की स्टिक
मैं गोल्फ क्लब के पास झुग्गी में रहता हूं। पिता हलवाई का काम करते हैं। मैं गोल्फर्स की किट कैरी करता हूं। इसके लिए वह मुझे पैसे भी देते हैं। इस दौरान जब मैं बॉल को देखता तो मेरे मन में ख्याल आता था कि एक दिन मैं भी इसी तरह बाल को बहुत ऊंचा मारूंगा।
एक दिन मैंने अपनी यही इच्छा कोच देवेंद्र पटेल सर को बताई। इसके बाद उन्होंने मुझे ट्रेनिंग देनी शुरू कर दी। खिलाड़ियों के सपोर्ट से एक गोल्फ स्टिक क्लब ने भी मुझे गिफ्ट की। मैं यूट्यूब पर टाइगर वुड्स के वीडियो देखता और उससे भी काफी कुछ सीखा। मेरी इच्छा इस खेल में देश के लिए खेलने की है, लेकिन मेरे पास साधन और पैसे नहीं है।
अधिकारियों और बिजनेसमैन को सिखा रहे गोल्फ… अमन इन दिनों अरेरा क्लब में कई अफसरों और बिजनेसमैंस को ट्रेनिंग दे रहे हैं। रिटायर्ड आईएएस जेएस माथुर, रिटायर्ड आईएएस अजय नाथ, आईएएस मलय श्रीवास्तव और उनकी पत्नी उदिता श्रीवास्तव भी उनसे गोल्फ की बारीकियां सीख रहे हैं।
Source link