समर्थ्य गुप्ता निभाएंगे बड़े पृथ्वीराज की भूमिका ‘चक्रवर्ती सम्राट पृथ्वीराज चौहान’ में

मुंबई। सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन का भव्य ऐतिहासिक धारावाहिक ‘चक्रवर्ती सम्राट पृथ्वीराज चौहान’ अब अपनी कहानी में एक महत्वपूर्ण मोड़ की ओर बढ़ रहा है। दर्शक जल्द ही बड़े पृथ्वीराज चौहान के रूप में अभिनेता समर्थ्य गुप्ता को देखेंगे, जो इस वीर राजा की भूमिका निभाने जा रहे हैं। उनके प्रवेश से शो में एक नए युग की शुरुआत होगी, जिसमें भावनात्मक गहराई और इतिहास की एक अविस्मरणीय प्रेम कहानी – पृथ्वीराज और संयोगिता – को और भी खूबसूरती से दर्शाया जाएगा।
अपने किरदार के बारे में बात करते हुए समर्थ्य ने कहा,
“जब मुझे भारत के सबसे बहादुर राजाओं में से एक, चक्रवर्ती सम्राट पृथ्वीराज चौहान की भूमिका निभाने का प्रस्ताव मिला, तो मेरा सीना गर्व से चौड़ा हो गया। वे एक सच्चे योद्धा थे जिन्होंने अपने प्राण मातृभूमि की रक्षा के लिए समर्पित कर दिए। यह भूमिका आसान नहीं है, इसके लिए मुझे शारीरिक और मानसिक दोनों रूप से तैयारी करनी होगी। मेरे लिए यह बेहद जरूरी है कि मैं एक ऐसा किरदार गढ़ूं जो वास्तव में उनकी छवि के अनुरूप हो। मैं इस नई यात्रा की शुरुआत को लेकर बेहद उत्साहित हूं।”
देखिए ‘चक्रवर्ती सम्राट पृथ्वीराज चौहान’, सोमवार से शुक्रवार, शाम 7:30 बजे केवल सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन और SonyLIV पर।