समय सीमा की बैठक: कलेक्टर ने दिए निर्देश- गन्ना किसानों का समय पर ​​​​​​​करें पूरा भुगतान

[ad_1]

नरसिंहपुर8 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

नरसिंहपुर कलेक्टर सुश्री ऋजु बाफना ने सोमवार को समय सीमा की बैठक लेकर अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने निर्देशित किया कि टीएल बैठक प्रत्येक सोमवार को सुबह 10.30 बजे से प्रारंभ होगी। टीएल बैठक में अनुपस्थित रहने वाले अधिकारी का एक दिन का वेतन काटा जाएगा।

बैठक में सीएम हेल्पलाइन, लोक सेवा गारंटी, जाति प्रमाण पत्र अभियान, हाईकोर्ट में लंबित प्रकरण, निर्वाचक नामावली के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण, आयुष्मान कार्ड, धान उपार्जन, उर्वरक की उपलब्धता, किसानों को गन्ना का भुगतान, समय सीमा के लंबित प्रकरणों आदि की समीक्षा की गई।

कलेक्टर ने निर्देशित किया कि किसानों को गन्ना का समय पर भुगतान सुनिश्चित किया जाए। सभी एसडीएम कोर्ट में प्रत्येक शुक्रवार को अपराह्न 3 बजे से किसानों के गन्ना के बकाया भुगतान की समीक्षा की जाएगी और समय पर भुगतान सुनिश्चित किया जाएगा। जिन किसानों को समय पर सुगर मिल की ओर से भुगतान नहीं किया गया है। वे एसडीएम कोर्ट में जानकारी दे सकते हैं।

कलेक्टर ने सुगर मिलों की व्यवस्थाओं को सुचारु बनाये रखने के लिए सभी एसडीएम व टीआई को निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि सुगर मिलों के आसपास सुचारु आवागमन सुनिश्चित किया जाए। क्रेन की व्यवस्था हो, रिफ्लेक्टर लगाये जायें। कलेक्टर ने उप संचालक कृषि से जिले में उर्वरक की उपलब्धता की जानकारी ली।

उन्होंने निर्देश दिए कि खाद वितरण व्यवस्थित ढंग से हो। विक्रय केन्द्र में लाइन नहीं लगे। उन्होंने धान उपार्जन कार्य की समीक्षा के दौरान निर्देश दिए कि एसडीएम वेयर हाऊस/ उपार्जन केन्द्रों का निरीक्षण करें और सभी व्यवस्थायें सुचारू रहें। मोबाइल व ई-केवायसी की सीडिंग प्राथमिकता से प्रतिदिन करायें। बैठक में जिला पंचायत सीईओ डॉ. सौरभ संजय सोनवणे सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button