सतना में कार से गांजे की तस्करी: पुलिस पहुंची तो कार छोड़ कर भागे तस्कर, 20 किलो गांजा जब्त, 4 नंबर प्लेटें भी मिलीं

[ad_1]
- Hindi News
- Local
- Mp
- Satna
- When The Police Arrived, The Smugglers Ran Away Leaving The Car, 20 Kg Of Ganja Seized, 4 Number Plates Were Also Found
सतनाएक घंटा पहले
- कॉपी लिंक

नशे की खेप की तस्करी का तरीका अब तस्करों ने बदल दिया है। बड़े वाहनों के जरिए मादक पदार्थ लाने के बजाय अब इस काम के लिए लग्जरी कारों का इस्तेमाल किया जाने लगा है। सतना पुलिस ने मंगलवार को ऐसी ही एक लग्जरी कार और उसमे लोड 20 किलो से अधिक का गांजा जब्त किया है। इस कार्रवाई के दौरान कार सवार पुलिस के हाथ से फिसल गए। वे कार लावारिस छोड़ कर भाग खड़े हुए।
जानकारी के मुताबिक, ताला थाना पुलिस ने एक सफेद रंग की स्विफ्ट डिजायर कार को 20 किलो 280 ग्राम गांजा समेत जब्त कर लिया है। नंबर सतना शहर की अमौधा नई बस्ती निवासी धीरेंद्र कुमार अहिरवार के नाम से आरटीओ में रजिस्टर्ड है। धीरेंद्र इस कार का थर्ड ओनर है। कार के अंदर गांजे के साथ 4 अलग-अलग नंबर प्लेटें भी मिली हैं। संदेह जताया जा रहा है कि गांजा की तस्करी में इस्तेमाल होने वाली इस कार के नंबर तस्कर बदल-बदल कर काम करते थे।

पुलिस ने बताया कि खबर मिली थी कि गांजे की खेप एक सफेद स्विफ्ट डिजायर कार में ले जाई जा रही है। थाना प्रभारी ताला एचएल मिश्रा ने नाकाबंदी की और कार की निगरानी शुरू कर दी। कार जब मुकुंदपुर चौकी क्षेत्र में पहुंची तो पुलिस की घेराबंदी देख पहले तो चालक ने भागने की कोशिश की लेकिन जब उसे यह आसान नहीं लगा तो उसमें सवार लोग गाड़ी सड़क पर ही छोड़ कर भाग निकले। पुलिस ने कार की तलाशी ली तो उसमे गांजा और अलग अलग चार नंबर प्लेट रखी मिली। गांजे की तौल कराई गई तो उसका वजन 20 किलो 2 सौ ग्राम निकला। जिसकी कीमत 4 लाख रुपए से अधिक आंकी गई है।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि गांजा की यह खेप सुनील उर्फ सोनू के यहां पहुंचाई जानी थी। गांजे के अवैध कारोबार में शामिल इस शख्स को राजनीतिक संरक्षण भी हासिल है। कोलगवां पुलिस के हाथ लगा तस्कर प्रभाकर कुशवाहा भी सफेद स्विफ्ट डिजायर में ही गांजा लाता था।
Source link