सब्जी नहीं बनाने से गुस्साए युवक ने मां को पीटा: अशोकनगर में घर बनाने का काम करता है; भाई और पिता के साथ भी कर चुका मारपीट

[ad_1]
अशोकनगर26 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

अशोकनगर के पिरपई थाना क्षेत्र के मुडरा बहादुरा गांव में बेटे ने अपनी ही मां की लोहे की रॉड से पिटाई कर दी। मां के चिल्लाने की आवाज सुनकर छोटा बेटा बाहर आया और मां को बचाया। उसने मां को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। लेकिन गंभीर हालत को देखते हुए जिला अस्पताल में रेफर कर दिया।
तुलसा बाई पति फूल सिंह अहिरवार उम्र 50 साल अपने घर पर थी। उसके दोनों बेटे मकान बनाने का काम करने के लिए अशोकनगर गए हुए थे। काम पूरा होने के बाद दोनों लोटकर घर गए। बड़ा बेटा बंटी अहिरवार मां से खाना खाने का कहने लगा। जब मां ने बताया कि आज सब्जी नहीं बनाई है। इसी बात से बंटी का माथा ठनक गया और लोहे की रॉड उठाकर मां के पैरों में मारना शुरू कर दिया। मां के चिल्लाने की आवाज सुनकर छोटा बेटा आया और मां को बचाया। घायल मां को पिपरई सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर गए जहां गंभीर हालत होने के चलते जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
तुलसा बाई ने बताया कि बंटी कई सालों से शराब पी रहा है जिस समय उसने मारपीट की उस वक्त भी वह शराब के नशे में था। इससे पहले भी वह अपने भाई और पिता के साथ मारपीट कर चुका है।
Source link