सबसे ज्यादा जीएसटी देने वाले व्यवसायियों के नाम की घोषणा: भोपाल में इंदौर के व्यवसायियों को भामाशाह पुरस्कार से किया जाएगा सम्मानित

[ad_1]

इंदौर28 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

जीएसटी के तहत राज्य में वर्ष 2020-21 एवं 2021-22 में सबसे ज्यादा टैक्स देने वाले व्यवसायियों को भामाशाह पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा। 3 नवंबर को शाम 6 बजे कार्यक्रम मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के मुख्य आतिथ्य में व वित्त एवं वाणिज्यक मंत्री जगदीश देवड़ा की अध्यक्षता में भोपाल हंस ध्वनि सभागृह में होगा। प्रोग्राम में व्यवसायियों के अलावा प्रदेश के विभन्न व्यवसायिक संगठनों के प्रतिनिधि भी उपस्थित रहेंगे। इस संबंध में आयुक्त वाणिज्यिक कर लोकेश कुमार जाटव ने बताया कि भामाशाह पुरस्कार प्रदेश के करदाताओं को प्रोत्साहित करने के लिए पांच विभिन्न श्रेणियों में प्रदान किया जाता है। इस अवसर पर “ईज ऑफ डूइंग बिजनेस’’ के उद्देश्य के तहत वेलकम किट का विमोचन और व्हाट्सएप आधारित हिन्दी चैटबॉट मेघा का लोकार्पण भी किया जाएगा।

वर्ष 2020-21 के लिए इन्हें मिलेंगे पुरस्कार
आयुक्त वाणिज्यिक कर लाकेश जाटव ने बताया कि टर्नओवर 1.50 करोड़ रुपए से कम की श्रेणी में ईएमआयएल मांइस एंड मिनरल रिसोर्सेस लिमिटेड भोपाल को प्रथम पुरस्कार एक लाख रुपए, द्वितीय पुरस्कार नायरा एनर्जी लिमिटेड इंदौर को 50 हजार रुपए दिया जाएगा।
द्वितीय श्रेणी टर्नओवर 1.50 करोड़ रुपए से अधिक लेकिन 50 करोड़ रूपए से कम में शिप्रा एवं कपंनी प्रायवेट लिमिटेड उज्जैन को प्रथम पुरस्कार 5 लाख रुपए, सुपर एजेंसीज जबलपुर को द्वितीय पुरस्कार 3 लाख रुपए दिया जाएगा। टर्नओवर 50 करोड़ रुपए से अधिक, किन्तु 500 करोड़ रुपये से कम की श्रेणी में प्रेम मोटर्स प्रायवेट लिमिटेड ग्वालियर को प्रथम पुरस्कार 7 लाख रुपए दिया जाएगा। सीएट लिमिटेड इंदौर को द्वितीय पुरस्कार 5 लाख रुपए दिया जाएगा।
टर्नओवर 500 करोड़ रूपए से अधिक की श्रेणी में व्ही.ई. कमर्शियल पीथमपुर को प्रथम पुरस्कार 10 लाख रुपए तथा अल्ट्राटेक सीमेंट लिमिटेड जावद नीमच को द्वितीय पुरस्कार 7 लाख रुपए दिया जाएगा। शासकीय विभाग एवं सार्वजनिक उपक्रम (पीएसयू) की श्रेणी में लाइफ इंश्योरेंस कॉर्पोरेशन भोपाल को प्रथम 3 लाख रुपए तथा मिनिस्ट्री ऑफ रेल्वे जबलपुर को द्वितीय पुरस्कार 2 लाख रुपए दिया जाएगा।
वित्तीय वर्ष 2021-22 के लिए इन्हें दिए जाएंगे पुरस्कार
वित्तीय वर्ष 2021-22 के लिए विभिन्न पांच श्रेणियों के पुरस्कारों की भी घोषणा की गई है। डेढ़ करोड़ रुपए से कम टर्न ओवर की श्रेणी में प्रथम पुरस्कार एक लाख रुपए का उमरिया की चोंगले एंड कंपनी प्राइवेट लिमिटेड को दिया जाएगा। द्वितीय पुरस्कार (50 हजार रुपए) इंदौर की नायरा एनर्जी लिमिटेड को दिया जाएगा। डेढ़ करोड़ रुपये से अधिक किन्तु 50 करोड़ रुपए से कम टर्नओवर की द्वितीय श्रेणी का प्रथम पुरस्कार छिंदवाड़ा की अक्षत ऑटो एजेंसीज को दिया जाएगा। पुरस्कार स्वरूप 5 लाख रुपए मिलेंगे। दूसरा पुरस्कार पीथमपुर की एस.ई.जी. आटोमोटिव इंडिया प्राइवेट लिमिटेड को प्रदान किया जाएगा। 50 करोड़ रुपये से अधिक और 500 करोड़ रुपए से कम टर्नओवर की तीसरी श्रेणी का पहला पुरस्कार सीएट लिमिटेड इंदौर को प्रदान किया जाएगा। पुरस्कार स्वरूप 7 लाख रुपए मिलेंगे। दूसरा पुरस्कार इंदौर के जेके सीमेंट कंपनी को मिलेगा। इन्हें पुरस्कार स्वरूप 5 लाख रुपए की राशि मिलेगी। 500 करोड़ रुपए से अधिक टर्न ओवर की चौथी श्रेणी का 10 लाख रुपए का प्रथम पुरस्कार लार्सन एंड टुब्रो लिमिटेड इन्फ्रास्ट्रक्चर वर्टिकल भोपाल को प्रदान किया जाएगा। इस श्रेणी का 7 लाख रुपए के पुरस्कार राशि का दूसरा सम्मान जावद नीमच के अल्ट्राटेक सीमेंट लिमिटेड को प्रदान किया जाएगा। शासकीय विभाग और सार्वजनिक उपक्रमों की श्रेणी पांचवें श्रेणी का प्रथम पुरस्कार इंडियन आइल कॉर्पोरेशन लिमिटेड भोपाल को (पुरस्कार राशि 3 लाख रुपए) तथा द्वितीय जबलपुर के इंडियन रेलवे फाइनेंस कॉरपोरेशन लिमिटेड को दिया जाएगा। इसे पुरस्कार स्वरूप 2 लाख रुपए की राशि मिलेगी।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button